रामपुर: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी नवरीत सिंह की अंतिम अरदास में उनके आवास पर पहुंची. रामपुर पहुंचकर वह सीधे मृतक किसान के परिवार से जाकर मिलीं. वहां पर उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया और 2 मिनट का मौन धारण कर मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में कांग्रेस पार्टी किसानों के समर्थन में खड़ी है. कृषि कानून के विरोध में किसानों को पिछले 70 से ज्यादा दिन हो गए. जिसमें लाखों की तादाद में किसान शामिल हैं और इस आंदोलन का हिस्सा बने हुए हैं.
बता दें कि वहां सपा के नेता रामगोविंद चौधरी भी मौजूद रहे. उनके साथ समाजवादी पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी थे. राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी और उत्तराखंड से कई बड़े नेता भी यहां पहुंचे हैं. मृतक युवा किसान के घर के बाहर एक फ्लेक्स बोर्ड लगा है, जिस पर उन्होंने लिखा है कि किसान विरोधी कानूनों पर साथ न देने वाले मंत्री, विधायक, सांसदों का गांव के किसान और मजदूर बहिष्कार करते हैं, काला कानून वापस लो.