रामपुर: जिले में पुलिस ने मासूम की हत्या का खुलासा किया है. छह दिन पहले कोतवाली मिलक में एक मासूम बच्चे की हत्या हुई थी. इस मामले में पुलिस अधिक्षक ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक के अनुसार हत्यारोपी ने नशे की हालत में बच्चे की घला घोंटकर हत्या कर दी थी.
कोतवाली मिलक क्षेत्र के रोरा खुर्द गांव में आठ वर्षीय अमर का शव खेत से बरामद हुआ था. घटना के बाद परिजनों ने कोतवाली मिलक में हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था. इस मामले में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ने खुलासा किया. मासूम की हत्या में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी अनिल ने अपना जुर्म कबूल किया है. दरअसल मासूम जब शौच को जाता था तो आरोपी अनिल उसे मना करता था. इसी क्रम में 22 जनवरी को मासूम शौच के लिए गया था. अनिल ने मना किया, लेकिन बच्चा नहीं माना. इसपर अनिल ने बच्चे का गला घोंटकर हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें- अयोध्या: प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने दी तुगलकी सजा, काट दी दोनों की नाक
पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार मिश्रा ने इस हत्या का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि थाना मिलक क्षेत्र में एक बच्चे की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई थी. इस मामले पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर तीन टीमों का गठन किया था. मुख्य आरोपी अनिल नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.