ETV Bharat / state

रामपुर का प्लाईवुड कारोबार देता है 2 लाख लोगों को रोजगार - people of rampur are getting employment from wood business

उत्तर प्रदेश के रामपुर में बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां बंद होने के बाद लकड़ी का काम जोरों पर चल रहा है. लकड़ी के काम से यहां के ज्यादातर लोगों को रोजगार मिल रहा है और यहां के किसान गेहूं के अलावा यूकेलिप्टस और पॉपुलर की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.

etv bharat
जोरों पर चल रहा लकड़ी का काम.
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 2:53 PM IST

Updated : Mar 6, 2020, 7:17 AM IST

रामपुर: उद्योगों में रामपुर का नाम कभी कानपुर के बाद दूसरे नंबर पर आता था. यहां पर काफी बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां थीं, जिसमें रामपुर के हजारों लोग नौकरी करते थे और अपने परिवार का पालन-पोषण अच्छे से करते थे. धीरे-धीरे रामपुर की फैक्ट्रियां बंद हो गईं. इसके बाद शुरू हुए लकड़ी कारोबार ने तेजी से विकास किया. रामपुर के ज्यादातर लोग इस काम से जुड़े हुए हैं. यहां के किसान गेहूं के अलावा यूकेलिप्टस और पॉपुलर की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.

जोरों पर चल रहा लकड़ी का काम.

पॉपुलर-यूकेलिप्टस की खेती से लोगों को मिल रहा फायदा

ईटीवी भारत ने रामपुर के कुछ किसानों से इस खेती के बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि यहां पॉपुलर की खेती अच्छी होती है और यूकेलिप्टस की कम होती है. इसमें धान और गेहूं से ज्यादा मुनाफा होता है और रामपुर में सबसे ज्यादा पैदावार पॉपुलर की है.

दूसरे किसान पुत्तन ने बताया कि कई किसानों के सारे खेतों में ही पॉपुलर और युकेलिप्टस के पेड़ लगे हुए हैं. इससे फायदा मिलता है, उसमें गेहूं और धान की फसल भी हो जाती है. किसान ने बताया कि पॉपुलर के खेतों में गेहूं की फसल होती है पर धान की नहीं होती है. किसान पुत्तन ने बताया ज्यादातर मजदूर इसी से अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं.

किसानों को अपनी आय बढ़ाने के लिए खेती के साथ-साथ अन्य चीजें भी करनी पड़ेंगी. कृषि के साथ में अगर वन पौधे की खेती भी करेंगे तो इससे किसानों की एक्स्ट्रा आमदनी भी होती है. अलग से कोई इनपुट नहीं लगाने पड़ते हैं.

नरेंद्र पाल, उप कृषि निदेशक

रामपुर: उद्योगों में रामपुर का नाम कभी कानपुर के बाद दूसरे नंबर पर आता था. यहां पर काफी बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां थीं, जिसमें रामपुर के हजारों लोग नौकरी करते थे और अपने परिवार का पालन-पोषण अच्छे से करते थे. धीरे-धीरे रामपुर की फैक्ट्रियां बंद हो गईं. इसके बाद शुरू हुए लकड़ी कारोबार ने तेजी से विकास किया. रामपुर के ज्यादातर लोग इस काम से जुड़े हुए हैं. यहां के किसान गेहूं के अलावा यूकेलिप्टस और पॉपुलर की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.

जोरों पर चल रहा लकड़ी का काम.

पॉपुलर-यूकेलिप्टस की खेती से लोगों को मिल रहा फायदा

ईटीवी भारत ने रामपुर के कुछ किसानों से इस खेती के बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि यहां पॉपुलर की खेती अच्छी होती है और यूकेलिप्टस की कम होती है. इसमें धान और गेहूं से ज्यादा मुनाफा होता है और रामपुर में सबसे ज्यादा पैदावार पॉपुलर की है.

दूसरे किसान पुत्तन ने बताया कि कई किसानों के सारे खेतों में ही पॉपुलर और युकेलिप्टस के पेड़ लगे हुए हैं. इससे फायदा मिलता है, उसमें गेहूं और धान की फसल भी हो जाती है. किसान ने बताया कि पॉपुलर के खेतों में गेहूं की फसल होती है पर धान की नहीं होती है. किसान पुत्तन ने बताया ज्यादातर मजदूर इसी से अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं.

किसानों को अपनी आय बढ़ाने के लिए खेती के साथ-साथ अन्य चीजें भी करनी पड़ेंगी. कृषि के साथ में अगर वन पौधे की खेती भी करेंगे तो इससे किसानों की एक्स्ट्रा आमदनी भी होती है. अलग से कोई इनपुट नहीं लगाने पड़ते हैं.

नरेंद्र पाल, उप कृषि निदेशक

Last Updated : Mar 6, 2020, 7:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.