रामपुर : जिले के कोतवाली स्वार क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. वो चोरी के झूठे आरोप से आहत था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने थाना स्वार में तहरीर देकर गांव के ही कुछ युवकों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- UP TET-2020 अग्रिम आदेश तक स्थगित
ये है पूरा मामला
रामपुर के कोतवाली स्वार क्षेत्र के मसवासी के मोहल्ला चाऊपुरा वार्ड नंबर एक में विनीत सागर अपने परिवार के साथ रहता था. मंगलवार को विनीत सागर खुशहालपुर के जंगल में टहलने गया था. यहां एक शख्स खेत में पानी भर रहा था. उसने विनीत सागर पर ₹2000 चोरी करने का आरोप लगाया. इसके बाद वो विनीत सागर की अपने साथियों के साथ मिलकर पिटाई की. इसके साथ ही उसकी जेब से 16 सौ रुपये भी निकाल लिए. बताया जा रहा है कि इसी से आहत होकर विनीत सागर ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.