रामपुर: जनपद रामपुर में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सोमवार को जिला कार्यालय पहुंचे. यहां किसानों ने उनका जोरदार स्वागत किया. उसके बाद राष्ट्रीय प्रवक्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रामपुर में जिस किसान ने आत्महत्या की थी उनके परिजनों से मिलने आज हम वहां जा रहे हैं.
तिरंगा यात्रा के लिए किसानों से मांगा समर्थन
राकेश टिकैत ने रामपुर में किसानों से बातचीत की. उन्होंने किसानों को तिरंगा यात्रा को लेकर तैयार रहने का आग्रह किया और कहा "हर किसान के हाथ में तिरंगा दिखना चाहिए. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि तभी तो सर्टिफिकेट मिलेगा कि कौन यहां (भारत) का है और कौन अफगानिस्तान का है."
किसान आंदोलन को लेकर सरकार पर निशाना
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर हमें किसान नहीं मानते हैं तो यह बताएं कि हम कौन हैं. हम व्यापारी हैं तो हमारी दुकानें कहां है. अगर हम उपभोक्ता हैं तो हमें सामान महंगा क्यूं मिलता है.