रामपुर: जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित स्टार चौराहे में सोमवार को CAA (नागरिकता संशोधन कानून) और NRC के विरोध में कई संगठन एक साथ मिलकर प्रदर्शन करने पहुंचे. इस दौरान वहां पर भारी पुलिस बल तैनात था. पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने अपना प्रदर्शन जारी रखा. इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों से पुलिस अधिकारियों की झड़प भी हो गई. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर बैठकर अपना प्रदर्शन जारी रखा.
यह मुल्क हमारा है और हम यहीं रहेंगे
महिला प्रदर्शनकारी ने कहा कि प्रशासन का रवैया सही नहीं है और इनके इरादे भी खराब हैं. गृहमंत्री यह सोच रहे हैं कि जो 35 करोड़ की आबादी है, इसकी दीवार ढह जाएगी, लेकिन इसकी दीवार नहीं ढहेगी. जिन बच्चों के पास न तो कोई हथियार था, उन निहत्थे मासूम बच्चों को उनके कॉलेज में घुसकर मारा गया है.
इसे भी पढ़ें- आजमगढ़: CAA और दिल्ली पुलिस के खिलाफ हजारों छात्रों और मुस्लिम संगठन का विरोध प्रदर्शन
महिला प्रदर्शनकारी ने कहा कि इस तिरंगे को हम नहीं छोड़ेंगे. इस देश को हम नहीं छोड़ेंग, यह देश हमारा है. इसके लिए हमारे पूर्वजों ने जान दी है. इस मिट्टी को हमारे पूर्वजों ने सींचा है. हमें इस मुल्क से नहीं निकाला जा सकता है. यह मुल्क हमारा है और हम यहीं रहेंगे.
शहर में धारा 144 लागू की गई है. पूर्णरूप से उसका अनुपालन कराया जा रहा है. कुछ लोग यहां पर इकट्ठा होने का प्रयास कर रहे थे, उनको समझाया -बुझाया गया है. फिलहाल उनसे बातचीत करके इस मामले को हल किया जा रहा है. किसी को भी कानून व्यवस्था को प्रभावित करने की अनुमति नहीं है. जनपद में पूर्ण तरह से शांति व्यवस्था कायम है.
-अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक