रामपुर: सोमवार को यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जिले में पहुंचीं. पुलिस लाइन में जिला प्रशासन ने और भाजपा कार्यकर्ताओ ने गुलाब का फूल देकर उनको सम्मानित किया और गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रजा लाइब्रेरी के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लाइब्रेरी में रखी ऐतिहासिक रियासत कालीन की धरोहरों का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने हर एक चीज को बारीकी से देखा और उसके बारे में रजा लाइब्रेरी के निदेशक से पूछताछ की.
इस दौरान रजा लाइब्रेरी के निदेशक और सभी कर्मचारी और अधिकारी भी मौजूद थे. ऐतिहासिक रियासत कालीन की चीजों को देखकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल काफी खुश नजर आईं और उन्होंने रजा लाइब्रेरी के निदेशक से इसकी अच्छे से देख-रेख करने को कहा.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के मिनट 2 मिनट कार्यक्रम
- 10.00 बजे पुलिस लाइन हेलीकॉप्टर से उतरेगी.
- 10.15 बजे रजा लाइब्रेरी के लिए प्रस्थान करेंगी.
- 10.30 बजे रज़ा लाइब्रेरी का भ्रमण 11:00 बजे.
- 11.00 बजे रंग महल में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह.
- 11.30 बजे रंगमहल विकास कार्यों का प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम.
- 1.30 बजे लंच होगा.
- 2.00 बजे रंग महल से प्रस्थान करेंगी.
- 2.10 बजे पर राजकीय शिशु सदन आगमन.
- 2:40 बजे बेनजीर फार्म जाएंगी.
- 3.15 बजे बेनजीर फार्म से प्रस्थान.
- 3.35 आगापुर गांव में कोसी नदी का निरीक्षण.
- 4.25 पटवाई में तालाब का निरीक्षण.
- 4.50 मनकरा गांव में खेल मैदान का निरीक्षण.
- 5.45 गांधी समाधि पर हस्तशिल्पियो से मुलाकात.
- 6.25 एपीजे अब्दुल कलाम गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगी और सुबह मुरादाबाद के लिए प्रस्थान
इसे भी पढ़ें:-गिरिराज सिंह की पाकिस्तान को लताड़, कहा- यूएन में चिल्लाने के बजाय CAA जैसा कानून लाए