रामपुर: जिले के कई मदरसों में फर्जी छात्र दिखा कर लाखों रुपये हड़पने का मामला सामने आया है. ये घोटाला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में तैनात संविदाकर्मी रामबाबू की मिली भगत से हुआ. मामले में रामबाबू सहित 4 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है.
आपको बताते चलें कि रामपुर के तीन मदरसों ने फर्जी छात्र दिखा कर केंद्र सरकार से लाखों रुपये की छात्रवृत्ति हासिल की. छात्रों की फर्जी संख्या दिखा कर लगभग 29 लाख रुपये हड़पने की बात कही जा रही है. इस फर्जीवाड़े में रामबाबू सहित 4 लोगों के खिलाफ कोतवाली सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज की गई है.