रामपुर : जिले में विधानसभा का उपचुनाव होने वाला है, जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में योगी सरकार और केंद्र सरकार के मंत्रियों का रामपुर में आना-जाना शुरू हो गया है. भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Former cabinet minister Mukhtar Abbas Naqvi reached Rampur) अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान शाम 5:00 बजे रामपुर पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
पूर्व कैबिनेट मंत्री 3 दिन लगातार भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभाएं करेंगे और लोगों से वोट की अपील करेंगे. इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कहा भारतीय जनता पार्टी की लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं, बल्कि विचारों से है और हमेशा जीत विचारों की होती है.
पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यहां आपको एक बात समझनी होगी के यहां लड़ाई व्यक्ति की नहीं है, विचारों की है और विचारों की लड़ाई में भारतीय जनता पार्टी की समावेशी सोच सबका साथ सबका विकास का संकल्प लोगों को साथ जोड़ता है और लोगों को साथ लाता है. उन्होंने कहा कि शेर का फोटो लगा कर के उस पर आप तीर बाजी करिए, तीस मार खा बनिए. जो भी समाज के हित के लिए उसकी बेहतरी के लिए हो उस रास्ते पर हमें चलना है.
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट में संविधान दिवस समारोह में शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी