रामपुर: कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में बीती रात महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बालिकाओं के कमरों और क्लासरूम का भी निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण में काफी कमियां मिली, जिस पर उन्होंने बीएसए, वार्डन और अकाउंटेंट को जमकर लताड़ लगाई.
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष का रामपुर दौरा
उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने बीती रात पहाड़ी गेट स्थित कस्तूरूबा गाॅधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न अभिलेखों, रजिस्ट्ररों का अंकन सही से न होने से उनका पारा चढ़ गया. बाजार से क्रय की गयी खाद्य सामाग्री की रसीद उपलब्ध नहीं होने पर उन्होंने बीएसए ऐश्वर्या लक्ष्मी और वार्डन सुमति चौहान और एकाउंटेंट बाला को फटकार लगाई.
महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने बताया कि 85 लड़कियां यहां रहती हैं. 39 बेड यहां पर उपलब्ध हैं. बच्चे अपने कपड़े खुद धोते हैं. वह छोटे बच्चे हैं. खुद अपने कपड़े धोते हैं. इस पर मेरी घोर आपत्ति है.
इस से ज्यादा नाराजगी मेरी यह है कि बीएसए एक महिला अधिकारी है. इनके द्वारा इतनी घोर लापरवाही इतने लंबे समय से चल रही है और ठंडे पानी से ही बच्चियों को नहाना और कपड़े धोना पड़ता है.
ये भी पढ़ें:-लखनऊः केजीएमयू में इलाज की जगह दी जा रही तारीख पर तारीख
नगर में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय है. यहां हमें बताया जाता था कि बहुत अच्छा काम हो रहा है. इसी को लेकर हमने इस बालिका विद्यालय को चेक किया. सबसे पहले तो यहां पर कोई इन और आउट रजिस्टर नहीं है, जो सेफ्टी का पहला पैमाना होता है. टॉयलेट और बाथरूम में कोई लाइट नहीं है.
-सुषमा सिंह,उपाध्यक्ष,उ0प्र0 राज्य महिला आयोग