अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को रामनगरी दौरे पर पहुंचे. इस दौरान आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय स्थित सभागार में मिल्कीपुर विधानसभा में होने उपचुनाव को लेकर पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और ग्राम प्रधानों से रणनीतिक विचार मंथन किया.
इस बैठक में प्रदेश के सात मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सूर्य प्रताप शाही, गिरीश यादव, मयंकेश्वर शरण सिंह, दयाशंकर मिश्र दयालु, सतीश मिश्रा और जेपीएस राठौर भी शामिल रहे.
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सभागार में हुई बैठक. (Photo Credit; ETV Bharat) मुख्यमंत्री ने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए कहा कि व्यवस्थित और समर्पित कार्य योजना हमें हर हाल में जीत दिलाएगा. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र को अलग-अलग भागों में विभक्त कर लगातार समीक्षा के साथ मतदाताओं से संपर्क रखने का भी निर्देश दिया.जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार जनकल्याण,ग्रामीण विकास,नारी सशक्तिकरण और नौजवानों के लिए समेकित विकास कार्य कर रही है. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर उलट वार करते हुए कहा कि हमारी पार्टी सत्ता में रही या सत्ता से बाहर रही है, हमेशा जन-जन से जुड़ी रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जो विकास चल रहा है. उसे देश-प्रदेश के साथ ही अयोध्या और मिल्कीपुर में भी महसूस कर सकते हैं.बैठक में शामिल हुए प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री का कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन और गुरु मंत्र निश्चित रूप से मिल्कीपुर विधानसभा में विजय दर्ज कराएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता नए उत्साह लबरेज होकर चुनाव को एक नई ऊंचाई तक पहुंच कर विजय हासिल कराएंगे. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का कहना के भाजपा भयभीत है, बिल्कुल निराधार है. हमने 9 में से 7 विधानसभा सीट जीती और उन्होंने मात्र दो विधानसभा सीट जीती यह स्पष्ट करता है कि कौन भय में है.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा कार्यकर्ताओं से बैठक के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ-2025 के दौरान अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, क्लाइड मैनेजमेंट, आश्रय स्थल आदि को लेकर जानकारी हासिल की. मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुम्भ-2025 में 40-45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. इसमें से अधिकांश श्रद्धालु अयोध्या भी आएंगे. यहां श्रद्धालु रामलला, हनुमानगढ़ी, सूर्यकुंड समेत अनेक मंदिरों व स्थलों पर दर्शन करेंगे. स्थानीय प्रशासन दर्शनार्थियों की सुरक्षा, क्लाउड मैनेजमेंट, दर्शन-पूजन, आश्रय स्थल आदि को लेकर सारी तैयारी पूर्ण कर लें. ठंड के मौसम में किसी भी श्रद्धालु को यहां परेशानी नहीं होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां अलाव आदि की भी समुचित व्यवस्था होनी चाहिए. मंडलायुक्त गौरव दयाल ने महाकुम्भ-2025 के संबंध में अयोध्या में होने वाली तैयारियों को लेकर प्रस्तुतिकरण भी दिया गया.
इसे भी पढ़ें-योगी सरकार का एक और कीर्तिमान, सुशासन सप्ताह में 6 लाख से अधिक लोक शिकायतों का निस्तारण, पूरे देश में यूपी आया फर्स्ट