श्रावस्ती : भारत नेपाल सीमा पर स्थित श्रावस्ती जिले के भिनगा कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मनपुर बाजार में स्थित, राम जानकी मंदिर से रविवार की रात अष्टधातु की 3 प्राचीन मूर्तियां चोर उठा ले गए. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है. सोमवार सुबह पूजा-अर्चना के लिए मंदिर का कपाट खोला गया तो चोरी की जानकारी हुई. मंदिर के पुजारी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक कोतवाली भिनगा क्षेत्र के लक्ष्मनपुर बाजार में राम जानकी मंदिर बनी हुई है. मंदिर में श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण समेत कुल 6 मूर्तियां रखी हुई थीं. पुजारी विजय कुमार दुबे ने बताया कि रविवार देर शाम को पूजा पाठ करने के बाद मंदिर के गेट पर ताला बंद करके घर चले गए थे. रात में चोर किसी तरह मंदिर परिसर में घुस गए और मंदिर के अंदर दरवाजे की कुंडी तोड़कर राम, सीता व लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्तियां की चुरा ले गए.
सुबह मंदिर पहुंचे तो मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ था. मेन गेट का ताला खोलकर अंदर पहुंचे. तो मंदिर के दरवाजे की कुंडी टूटी हुई थी और अंदर से तीन अष्टधातु की मूर्तियां गायब थी. मूर्ति चोरी होने की खबर फैल गई तो मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. लोगों ने सूचना पुलिस को दी. सूचना पर चौकी प्रभारी जगतराम मौर्य टीम के साथ मंदिर पहुंचे और जांच पड़ताल की.
पुलिस क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि राम जानकी मंदिर से 70-80 साल पुरानी मूर्तियों की चोरी हुई है. पुजारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. मूर्तियां किस धातु की हैं यह कन्फर्म नहीं है. पड़ताल की जा रही है.
यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 में कब क्या? जानिए पूरा शेड्यूल, कब-कब शाही स्नान, किस दिन होगा सबसे बड़ा स्नान पर्व