आगरा: आगरा के कमलानगर थाना क्षेत्र में वॉटर वर्क्स चौराहा के पास स्थित डीडी सुइट होटल के रूफ टॉप में शनिवार रात भीषण आग लग गई है. जिससे रूफ टॉप पर अफरा-तफरी मच गई है. देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गई. आग की लपटें दूर से दिखाई देने लगी. सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. कमलानगर थाना पुलिस ने बताया कि रूफ टॉप पर आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी. पुलिस टीम ने रूफ टॉप पर मौजूद गैस सिलेंडर और अन्य सामान को उतारा.
बता दें कि वाटर वर्क्स चौराहा के पास ही होटल डीडी सुइट है जिसके रूफ टॉप पर शनिवार को कोई कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान आग लग गई. इससे रूफ टॉप पर अफरा-तफरी मच गई. आनन फानन में रूफ टॉप पर मौजूद लोगों में सुरक्षित बचकर निकलने के लिए भगदड़ मच गई.
जैसे तैसे लोग सीढ़ियों से उतरकर नीचे आ गए. देखते ही देखते आग की लपटें भीषण हो गई. जिससे होटल के आसपास के मकानों के लोग भी घबरा गए. जिससे होटल के आसपास भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने आग की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी.
कमलानगर थाना के कार्यवाहक थानाध्यक्ष प्रदीप ने बताया कि होटल के रूफ टॉप पर शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताई जा रही है. सूचना पर तत्काल बाद फायर ब्रिगेड की दमकलें पहुंच गई. पुलिस और फायर ब्रिगेड ने पहले लोगों को सुरक्षित निकाला.
इसके साथ ही वहां पर मौजूद गैस सिलेंडर और अन्य सामान को नीचे उतारा. आग पर काबू पा लिया गया है. ट्रैफिक जाम की भी स्थिति होने पर पुलिस ने यातायात सुचारू कराया.
ये भी पढ़ें- महाकुंभ में एक बार फिर लगी आग, सेक्टर 19 में कई टेंट जलकर खाक