रामपुर: जिले के गंज थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. चेकिंग कर रही पुलिस टीम को सड़क पर देख बाइक सवार बदमाशों ने रास्ता बदल दिया था, जिसके बाद पुलिस ने पीछा किया. पुलिस के पीछे करने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई पुलिस ने की तो बाइक सवार एक बदमाश को गोली लग गई.
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
- मामला गंज थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई.
- मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.
- पुलिस की जवाबी कार्रवाई के समय एक बदमाश को गोली लग गई.
इसे भी पढ़ें- मथुरा: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
- घायल बदमाश को पुलिस ने धर-दबोचा, वहीं बदमाश का एक साथी मौके से फरार हो गया.
- घायल बदमाश को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया.
पकड़ा गया बदमाश इमरान उर्फ झम्मन पर गो-तस्करी के मामले में छह से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. यह पूर्व में 25,000 का इनामी बदमाश है, जो जमानत पर बाहर था. यह अभी भी कई मामलों में संलिप्त है. पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस को देख कर बदमाश ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायर भी किया, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल होकर गिर गया. उसके पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए हैं.
-अरुण कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक