रामपुरः जिले के थाना गंज क्षेत्र में दो युवकों का शव मिलने से सनसनी फैल गई. दोनों युवकों के शवों से काफी बदबू आ रही थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों की मौत कई दिन पहले हुई थी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. दोनों शव की शिनाख्त के पास बाद पुलिस ने शव को पोर्स्टमाटम के लिए भेज दिया गया. बताया जा रहा है दोनों युवक दोस्त थे, जो क्षेत्र की ही एक कॉलोनी के रहने वाले थे और नशे के आदी थे.
दरअसल, क्षेत्र के रहने वाले दोनों युवक इदरीस और इफ्तेखार उर्फ इमरान आपस मे दोस्त थे. दोनों का शव क्षेत्र के बिलासपुर गेट के पास शहीद ए आजम बवनपुरी स्टेडियम के पास खाली प्लॉट में मिला. स्थानीय लोगों के अनुसार, उन्हें खाली प्लॉट के पास झाड़ियों से बदबू आ रही थी. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो उन्हें झाड़ियों में दो युवकों के सड़े-गले शव पड़े मिले. पुलिस टीम की सूचना पर मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंची और उन्होंने दोनों शवों और आस-पास की जांच की.
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह ने बताया कि नैनीताल बाईपास के नजदीक एक प्लॉट है. वहां पर दो शव मिले थे. दोनों युवा थे. इनमें से एक के हाथ में सिरिंज लगी हुई थी और कुछ सिरिंज आस-पास बिखरी हुई पड़ी थी. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इन्होंने किसी नशीली दवा का सेवन किया था. इनकी पहचान काशीराम कॉलोनी के निवासी के रूप में हुई है. इनमें से एक का नाम इदरीस (27) है. वहीं, दूसरे का नाम इफ्तेखार (26) है. दोनों मेहनत मजदूरी करते थे. दोनों कई दिनों से लापता थे. फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही दोनों के मौत की स्थिति साफ हो पाएगी.
वहीं, इदरीस के भाई हनीफ ने बताया कि दोनों 11 तारीख से लापता थे. उसने थाने पर एक तहरीर भी दी थी. दोनों नशे का सेवन करते थे. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टि में प्रतीत होता है. इनकी मौत नशे के सेवन से हुई है.