रामपुर: जनपद से लव जिहाद का मामला सामने आया है. जहां पीड़िता ने बताया कि पहचान छिपाकर आरोपी ने उसका शारीरिक शोषण किया. वहीं, डीआईजी (DIG) मुरादाबाद के आदेश के बाद स्वार पुलिस ने राहुल उर्फ अयान पुत्र मोहम्मद जहूर व दो अन्य अज्ञात पर दुष्कर्म और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
धर्म छिपाकर शारीरिक शोषण का आरोप
अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया जनपद कुशीनगर की एक महिला द्वारा थाना स्वार पर एक तहरीर दी गई. जिसमें उसने आरोप लगाया कि 1 साल पहले राहुल नाम के युवक से उसकी फेसबुक पर दोस्ती हुई थी. जहां राहुल ने उसे शादी का प्रस्ताव रखा. जब वह रामपुर पहुंची तो राहुल उसे अपने गांव नवाब नगर ले गया. जहां पता चला कि राहुल का असली नाम मोहम्मद अयान है. पीड़िता ने बताया कि उसने मुझे धोखे में रखकर अयान और आदिल द्वारा शारीरिक शोषण किया गया.
पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर थाना स्वार में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है अभियुक्तों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- लव जिहाद! नाम बदलकर युवती से की दोस्ती, बंधक बनाकर 6 माह तक किया दुष्कर्म, FIR दर्ज