रामपुर: यहां नुमाइश ग्राउंड में सांस्कृतिक सद्भावना केंद्र बनाया जा रहा है. इसका निर्माण कार्य 29 मई 2023 तक पूरा होना है. सद्भावना मंडप का निरीक्षण करने शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी पहुंचे. उनके साथ राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्याली राम लोधी, मुख्य विकास अधिकारी और भाजपा के पदाधिकारी मौजूद थे.
यहां कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सद्भावना मंडप बहुउद्देश्यीय कम्युनिटी सेंटर भी है. आपदा प्रबंधन में भी काम आएगा. हमारे देश को क्राफ्ट्समैन और कलाकारों को यहां अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा. यह देश का बहुत ही नायाब सद्भावना मंडप होगा. इस सद्भावना केंद्र से आसपास के लोगों को काफी राहत मिलेगी. सरकारी कार्यक्रम भी यहां अच्छे से हो पाएंगे.
ये भी पढ़ें- विधान परिषद में छिन जाएगा सपा से नेता प्रतिपक्ष का पद
उन्होंने कहा कि इसमें कि समाज के सभी लोग शादी और दूसरे सामाजिक काम करा सकेंगे. यहां पर कौशल विकास के कार्यक्रम भी हो सकेंगे. इसका आपदा प्रबंधन में इस्तेमाल हो सकता है. परेशानी के वक्त लोगों को यहां पर भी रखा जा सकता है. लाउडस्पीकर को लेकर नकवी ने कहा कि ध्वनि प्रदूषण के अपने नियम हैं. सभी को नियमों का पालन करना चाहिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप