रामपुर: शादी समारोह में आए युवक की गांव के एक बाग में लाश मिली है. युवक के परिजनों के मुताबिक उसके ही सालों ने उसकी हत्या कर दी. फिलहाल हत्या की वजह तो अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन परिजनों का आरोप है कि भरत को उसके ही साले ने शराब पिलाते हुए गांव के एक बाग में ले गए, जहां ले जाकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.
परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंची और पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
शराब पिलाकर किया जीजा का कत्ल
- परिजनों के अनुसार भरत शहजाद नगर थाना क्षेत्र के दीनपुर गांव में एक शादी समारोह में शिरकत करने आया था.
- जहां उसके चचेरे सालों ने उसे पहले तो शराब पिलाई और फिर गांव के एक बाग में ले जाकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.
- घटना को अंजाम देकर आरोपी वहां से फरार हो गए.
- परिजनों को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है.
इस घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी विद्या किशोर शर्मा ने बताया कि गांव के एक बाग में यह लोग बैठकर खा पी रहे थे, तभी उनका एक साथी पप्पू तमंचा लेकर आया और जगदीश के हाथ में तमंचा दे दिया. जगदीश ने तमंचा देखा तो उसे यह ज्ञात नहीं था कि उसमें कारतूस पड़ा है. आरोपी के अनुसार उसने बटन दबाया और गोली चल गई, जिसमें उसके सगे बहनोई भरत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. वहीं दो आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. आरोपियों के अनुसार वह तमंचे का प्रयोग रखवाली करने के लिए करते थे. मौके से पुलिस ने 10 कारतूस बरामद कर लिया है. वहीं दो आरोपी मंगली और जगदीश मौके से पकड़े गए हैं. सभी नशे में थे. इस संबंध में विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है.