ETV Bharat / state

आजम खान के भू-माफिया होने पर बोलीं पत्नी, 'जब धरती पर जुल्म बढ़ता है तो इंतकाम लेती है कुदरत'

author img

By

Published : Jul 21, 2019, 7:13 PM IST

राज्यसभा सांसद तंजीम फातिमा अपने पति आजम खान के बचाव में उतर आईं हैं. उन्होंने प्रेस वार्ता कर आजम खान पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से प्रोपेगेंडा किया जा रहा है.

आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा ने की प्रेस वार्ता.

रामपुर: सपा नेता आजम खान पर एक के बाद एक मुकदमे दर्ज होने के बाद उनकी पत्नी राज्यसभा सांसद तंजीम फातिमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने आजम खान पर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद और सरकार का प्रोपेगेंडा करार दिया. उन्होंने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार, जिला प्रशासन किसानों को जबरन धमकाकर और पैसे का लालच देकर मुकदमे दर्ज करा रहा है. उन्होंने कहा कि जब जमीन पर जुल्म बढ़ जाते हैं तो कुदरत अपना इंतकाम लेती है. इस मामले में भी सच्चाई सामने आ जाएगी.

आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा ने की प्रेस वार्ता.
जानें तंजीम फातिमा ने अपनी दलीलों में क्या कहा ?तंजीम फातिमा ने कहा कि आजम खान पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वे बिल्कुल झूठे और निराधार हैं. जितने लोगों ने अपनी जमीनें बेची हैं, उनका सब पेमेंट चेक से हुआ है. कोई भी जमीन जबरदस्ती कब्जा करके नहीं ली गई है. 2006 में यह जमीनें ट्रस्ट के नाम से खरीदी गईं थी. एक भी जमीन आजम खान के नाम से नहीं खरीदी गई है. ट्रस्ट के नाम से भी बेचने वालों को पूरा पेमेंट किया गया है. 2006 से अब तक 13 साल हो गए. इन 13 सालों में बहुजन समाज पार्टी की भी सरकार आई थी, तब इन लोगों ने क्यों आंदोलन नहीं किए थे. इससे साफ जाहिर होता है कि यह एक साजिश के तहत प्रोपेगेंडा किया जा रहा है, ताकि आजम खान की छवि धूमिल की जा सके.

राज्य सरकार और जिला प्रशासन पर बोला हमला
तंजीम फातिमा ने कहा कि राज्य सरकार और प्रशासन की ओर से रामपुर में आतंक का माहौल कायम किया जा रहा है. बेगुनाह लोगों को गुंडा एक्ट में बंद किया जा रहा है ताकि उनका एनकाउंटर किया जा सके. रामपुर के लोग रात में चैन से सो नहीं सकते हैं. रामपुर की जनता का यह गुनाह है कि उन्होंने प्रशासन और सरकार की मुखालफत के बावजूद आजम खान को जिताकर संसद भेजा है. इसी गुनाह की सजा उन्हें दी जा रही है. आजम खान का नाम भू-माफियाओं में शामिल हो जाने पर पलटवार करते हुए तंजीम ने कहा कि घोषित करने से क्या होता है. सच्चाई अपने आप सामने आ जाएगी.

रामपुर: सपा नेता आजम खान पर एक के बाद एक मुकदमे दर्ज होने के बाद उनकी पत्नी राज्यसभा सांसद तंजीम फातिमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने आजम खान पर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद और सरकार का प्रोपेगेंडा करार दिया. उन्होंने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार, जिला प्रशासन किसानों को जबरन धमकाकर और पैसे का लालच देकर मुकदमे दर्ज करा रहा है. उन्होंने कहा कि जब जमीन पर जुल्म बढ़ जाते हैं तो कुदरत अपना इंतकाम लेती है. इस मामले में भी सच्चाई सामने आ जाएगी.

आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा ने की प्रेस वार्ता.
जानें तंजीम फातिमा ने अपनी दलीलों में क्या कहा ?तंजीम फातिमा ने कहा कि आजम खान पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वे बिल्कुल झूठे और निराधार हैं. जितने लोगों ने अपनी जमीनें बेची हैं, उनका सब पेमेंट चेक से हुआ है. कोई भी जमीन जबरदस्ती कब्जा करके नहीं ली गई है. 2006 में यह जमीनें ट्रस्ट के नाम से खरीदी गईं थी. एक भी जमीन आजम खान के नाम से नहीं खरीदी गई है. ट्रस्ट के नाम से भी बेचने वालों को पूरा पेमेंट किया गया है. 2006 से अब तक 13 साल हो गए. इन 13 सालों में बहुजन समाज पार्टी की भी सरकार आई थी, तब इन लोगों ने क्यों आंदोलन नहीं किए थे. इससे साफ जाहिर होता है कि यह एक साजिश के तहत प्रोपेगेंडा किया जा रहा है, ताकि आजम खान की छवि धूमिल की जा सके.

राज्य सरकार और जिला प्रशासन पर बोला हमला
तंजीम फातिमा ने कहा कि राज्य सरकार और प्रशासन की ओर से रामपुर में आतंक का माहौल कायम किया जा रहा है. बेगुनाह लोगों को गुंडा एक्ट में बंद किया जा रहा है ताकि उनका एनकाउंटर किया जा सके. रामपुर के लोग रात में चैन से सो नहीं सकते हैं. रामपुर की जनता का यह गुनाह है कि उन्होंने प्रशासन और सरकार की मुखालफत के बावजूद आजम खान को जिताकर संसद भेजा है. इसी गुनाह की सजा उन्हें दी जा रही है. आजम खान का नाम भू-माफियाओं में शामिल हो जाने पर पलटवार करते हुए तंजीम ने कहा कि घोषित करने से क्या होता है. सच्चाई अपने आप सामने आ जाएगी.

Intro:Rampur up

स्लग आज़म खान के बचाव में उनकी पत्नी उतरी

एंकर:- रामपुर में आजम खान पर एक के बाद एक मुकदमे दर्ज होने के बाद आज उनकी पत्नी राज्यसभा सांसद तंजीम फातिमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रामपुर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा राज्य सरकार ,रामपुर प्रशासन द्वारा किसानों को जबरन धमकाकर और पैसे का लालच देकर मुकदमे दर्ज कराए गए हैं वही रामपुर प्रशासन से अपने परिवार को जान का खतरा बताया। आजम खान को भू माफिया घोषित करने पर पत्नी तंजीम फातमा ने कहा बहुत से लोग हैं जो मर्डर किए हुए हैं बहुत से लोग रेपिस्ट हैं उनके नाम भी पोर्टल पर डाले जाने चाहिए।



Body:
वियो 1:-तंजीम फातिमा ने कहा आजकल राज्य सरकार द्वारा और पुलिस और प्रशासन द्वारा हमारे रामपुर शहर में जो आतंक का माहौल कायम किया जा रहा है आपके माध्यम से मैं उसे हिंदुस्तान के कोने कोने तक पहुंचाना चाहती हूं जो जुल्म किया जा रहा है आजाद हिंदुस्तान में लोकतांत्रिक देश में इसकी कल्पना नहीं की जा सकती है बेगुनाह लोगों को गुंडा एक्ट में बंद किया जा रहा है ताकि उनका एनकाउंटर किया जा सके लोगों को जेलों में डाला जा रहा है रामपुर के लोग रात में चैन से सो नहीं सकते हैं दबिश दी जा रही हैं और तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है लोकतंत्र में रूल ऑफ लॉ की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं किसी तरह के कोई कानून का शासन नहीं रह गया है रामपुर की जनता का यह गुनाह है कि उन्होंने बावजूद प्रशासन पुलिस सरकार इन सब की मुखालफत के आजम खान साहब को जिता कर संसद में भेजा है यही उनका एक गुनाह है जिसकी सजा उन्हें दी जा रही है राज्य सरकार को इस बात की तो कोई परवाह नहीं है कि सोनभद्र में क्या हो रहा है संभल में क्या हो रहा है 24 घंटे में 13 मर्डर हुए हैं कानून बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है राज्य सरकार को बस इसकी फिकर है किस तरह से जौहर विश्वविद्यालय को बर्बाद किया जाए


वियो 2:-राज्यसभा सांसद तंज़ीम फातमा अपने पती आजम खान के बचाव में उतर आयी उन्होंने प्रेस वार्ता कर आजम खान पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया तंजील फातमा ने कहा आजम खान पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं यह बिल्कुल झूठे हैं और निराधार हैं आप लोग तो जानते हैं और मैं बाहर वालों को भी बताना चाहती हूं मैं अपनी बात को पूरे हिंदुस्तान में फैलाना चाहती हूं जितने लोगों ने भी अपनी जमीनें बेची हैं उनका सब पेमेंट चेक से हुआ है कोई भी जमीन जबरदस्ती कब्जा करके नहीं ली गई है 2006 में यह जमीने खरीदी गई थी और ट्रस्ट के नाम से खरीदी गई थी आजम खान साहब के नाम से नहीं खरीदी गई है ट्रस्ट के नाम से भी बेचने वालों को पूरा पेमेंट किया गया है 2006 में जमीनें खरीदी गई थी क्या 13 साल तक इन लोगों पर दबाव बना रहा 13 साल के अरसे में पूरी समाजवादी पार्टी सरकार तो रही नही थी बीच में बहुजन समाज पार्टी की भी सरकार आई थी तब इन लोगों ने क्यों आंदोलन नहीं किए थे



वियो 3:- आज़म खान का नाम भू माफियाओं में शामिल हो जाने पर पलटवार करते हुए पत्नी तंजीम फातमा ने कहा घोषित करने से क्या होता है सच्चाई अपने आप सामने आ जाएगी और घोषित किया है तो मैं यह कहूंगी कि इस वक्त सरकार में बहुत से मडरर्स है बहुत से ऐसे लोग हैं जो मर्डर किए हुए हैं बहुत से ऐसे लोग हैं जो रेपिस्ट हैं उनके नाम भी पोर्टल पर डाले जाने चाहिए।


Conclusion:बाइट तंज़ीम फात्मा राज्यसभा सांसद



Reporter Azam khan 8218676978,,,,8791987181
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.