ETV Bharat / state

रामपुर: बदजुबानी से सियायत सजा रहे आजम खान, एक और वीडियो वायरल - azam khan in rampur

सपा नेता और सांसद आजम खान का मंच से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए वीडियो वायरल हुआ है. ये वही आजम खान है, जिन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान जयाप्रदा पर बहुत ही आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद से सियासी हलकलों में बवाल मचा गया था.

आजम खान.
author img

By

Published : Jul 1, 2019, 8:20 AM IST

Updated : Jul 1, 2019, 8:50 AM IST

रामपुर: सपा के कद्दावर नेता आजम खान का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया है. यह वीडियो 29 जून का बताया जा रहा है. आजम खान एक क्रिकेट मैच के आयोजन में गए थे, जहां उन्होंने ये भाषण दिया.

मंच से बोलते आजम खान.
  • समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने एक कार्यक्रम के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.
  • उन्होंने कहा कि लोग जान रहे हैं कि ये लफ्ज कहां जाकर लग रहा है.
  • उन्होंने कहा कि जिस समाज में इस शब्द को मोहतरम मान लिया जाएगा, क्या तरक्की करेगा वह समाज.
  • आजम खान ने वायरल वीडियो में कहा कि भाजपा हार जाती, लेकिन आजम खान नहीं जीतता.
  • हमें खुशी थी कि हम इतने बुरे हैं, सिर्फ इसलिए बुरे हैं कि हम बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं.
  • लोग सिर्फ हमारे बच्चों से साइकिल में पंचर जुड़वाना, मोटरसाइकिल संभलवाना चाहते हैं.
  • उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि वह बच्चे भी उन कुर्सियों पर बैठे, उनके पास भी डिग्रियां हों, ताकि वे भी अपनी जिंदगी शानदार तरीके से जी सकें.

रामपुर: सपा के कद्दावर नेता आजम खान का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया है. यह वीडियो 29 जून का बताया जा रहा है. आजम खान एक क्रिकेट मैच के आयोजन में गए थे, जहां उन्होंने ये भाषण दिया.

मंच से बोलते आजम खान.
  • समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने एक कार्यक्रम के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.
  • उन्होंने कहा कि लोग जान रहे हैं कि ये लफ्ज कहां जाकर लग रहा है.
  • उन्होंने कहा कि जिस समाज में इस शब्द को मोहतरम मान लिया जाएगा, क्या तरक्की करेगा वह समाज.
  • आजम खान ने वायरल वीडियो में कहा कि भाजपा हार जाती, लेकिन आजम खान नहीं जीतता.
  • हमें खुशी थी कि हम इतने बुरे हैं, सिर्फ इसलिए बुरे हैं कि हम बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं.
  • लोग सिर्फ हमारे बच्चों से साइकिल में पंचर जुड़वाना, मोटरसाइकिल संभलवाना चाहते हैं.
  • उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि वह बच्चे भी उन कुर्सियों पर बैठे, उनके पास भी डिग्रियां हों, ताकि वे भी अपनी जिंदगी शानदार तरीके से जी सकें.
Intro:Rampur up

स्लग आज़म खान का अभद्र भाषा बोलते वीडियो वायरल
Date:- 1 july 2019


एंकर सपा के कद्दावर नेता आजम खान का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने रंडी खाना और रंडी लफ्ज़ का इस्तेमाल किया है यह वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है हमने जब इस वीडियो की पड़ताल की तो यह वीडियो 29 जून का है आज़म खान क्रिकेट मैच के फाइनल में गये थे और इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपनी स्पीच में ये बोला था


Body:
वियो 1 समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद आजम खान ने कहा मेने नाचघर नही खोला है में रंडी लफ्ज़ खासतौर पर इस्तेमाल कर रहा हूँ और जान रहे लोग ये लफ्ज़ कहां जाकर लग रहा है जिस समाज में इस नगरी को मोहतरम मान लिया जाएगा क्या तरक्की करेगा वह समाज क्या सर उठा कर चलेगा शरीफों की इज्जत है बोलो उतारेंगे लोग रास्ते बताएंगे ऐसे लोग देवी देवता अपने आप को बनाएंगे हमारे मरे हुए मां-बाप 3 दिन तक टैलीविजन पर पर डिस्कस होंगे देखा आपने अंजाम क्या हुआ कितनी दौलत खर्च हुई थी कितनी ताकत लगाई गई कहते थे आजम खान जीत गए तो जड़ से नाक निकल जाएगी अरे नाक नहीं जाने क्या क्या निकल गई यहां हमने खुद कहते हुए सुना है की पूरी भारतीय जनता पार्टी हार जाती लेकिन आजम खान नहीं जीतता हमें खुशी थी हम इतने बुरे हैं सिर्फ इसलिए बुरे हैं कि हम बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं हमारे बच्चों के हाथ में जहालत का तोग लेकर उनके हाथ में कलम देना चाहते हैं हम उन्हें कूड़ा करकट और कचरे का लफ्ज़ इस्तेमाल किया जाता है हम उसे हटाकर जिंदगी देना चाहते हैं जो लोग सिर्फ हमारे बच्चों से साइकिल में पंचर जुड़वाना चाहते हैं मोटरसाइकिल सम्भलवाना चाहते हैं अपनी कोठी बंगला बनवाना चाहते हैं हम चाहते हैं कि वह बच्चे भी कुर्सियों पर बैठे उनके पास भी डिग्रियां हो वो भी शानदार,,Conclusion:स्पीच आज़म खान सपा सांसद

Reporter Azam khan 8218676978,,,8791987181
Last Updated : Jul 1, 2019, 8:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.