ETV Bharat / state

आखिर क्यों बोले आजम खान के मीडिया प्रभारी, इस बार ईद पर ईद होगी, पढ़िए ये खबर - news of sp

सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के मीडिया प्रभारी ने कहा है कि इस बार ईद पर ईद होगी. उनके इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

आखिर क्यों बोले आजम खान के मीडिया प्रभारी बोले, इस बार ईद पर ईद होगी, पढ़िए ये खबर
आखिर क्यों बोले आजम खान के मीडिया प्रभारी बोले, इस बार ईद पर ईदआखिर क्यों बोले आजम खान के मीडिया प्रभारी बोले, इस बार ईद पर ईद होगी, पढ़िए ये खबर होगी, पढ़िए ये खबर
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 8:49 PM IST

रामपुरः समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खान शानू एक बार फिर सुर्खियों में है. सोशल मीडिया पर उनकी ओर से दिया गया बयान इस बार ईद पर ईद मनाई जाएगी...काफी सुर्खियां बटोर रहा है. यह बयान कहीं न कहीं आजम खान की ओर भी इशारा कर रहा है. हालांकि शानू का कहना है कि उन्हें न्यायपालिका और अपने रब पर भरोसा है. उम्मीद है आजम खान साहब जेल से बाहर आएंगे.

उन्होंने कहा कि आजम खान साहब करीब ढाई साल से जेल में बंद हैं. 2020 और 2021 की ईद उनके बिना गुजरी. दिवाली उनके बिना गुजरी. होली उनके बिना गुजरी. हमारी सारी खुशियां, हमारे सारे त्यौहार सूने रहे हैं. इस बार उम्मीद है कि ईद से पहले आजम खां साहब हमारे बीच में होंगे. उन्होंने कहा कि वह ऐसा अपने रब पर भरोसे के चलते कह रहे हैं. इस बार ईद पर ईद होगी.

यह बोले आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खान शानू.

वह बोले कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बहुत जुल्म सहे हैं. कहा कि मैंने भी बहुत गम सहे हैं. वालिद के इंतकाल पर जेल से पैरोल नहीं मिली. अपने वालिद के जनाजे को कंधा तक नहीं दे सका. हमारे ऊपर झूठे मुकदमे लगाए गए, परेशान किया गया. आजम खान साहब के जेल में होने से रामपुर राजनीतिक रूप से यतीम हो गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

रामपुरः समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खान शानू एक बार फिर सुर्खियों में है. सोशल मीडिया पर उनकी ओर से दिया गया बयान इस बार ईद पर ईद मनाई जाएगी...काफी सुर्खियां बटोर रहा है. यह बयान कहीं न कहीं आजम खान की ओर भी इशारा कर रहा है. हालांकि शानू का कहना है कि उन्हें न्यायपालिका और अपने रब पर भरोसा है. उम्मीद है आजम खान साहब जेल से बाहर आएंगे.

उन्होंने कहा कि आजम खान साहब करीब ढाई साल से जेल में बंद हैं. 2020 और 2021 की ईद उनके बिना गुजरी. दिवाली उनके बिना गुजरी. होली उनके बिना गुजरी. हमारी सारी खुशियां, हमारे सारे त्यौहार सूने रहे हैं. इस बार उम्मीद है कि ईद से पहले आजम खां साहब हमारे बीच में होंगे. उन्होंने कहा कि वह ऐसा अपने रब पर भरोसे के चलते कह रहे हैं. इस बार ईद पर ईद होगी.

यह बोले आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खान शानू.

वह बोले कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बहुत जुल्म सहे हैं. कहा कि मैंने भी बहुत गम सहे हैं. वालिद के इंतकाल पर जेल से पैरोल नहीं मिली. अपने वालिद के जनाजे को कंधा तक नहीं दे सका. हमारे ऊपर झूठे मुकदमे लगाए गए, परेशान किया गया. आजम खान साहब के जेल में होने से रामपुर राजनीतिक रूप से यतीम हो गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.