रामपुर: सरकार ने कामकाजी महिलाओं और स्कूल-कॉलेज जाने वाली महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई इंतजाम किए हैं, बावजूद इसके मनचले अपनी करतूतों से बाज नहीं आते. लेकिन अब ऐसे में मनचलों की खैर नहीं है. जिले में एंटी रोमियो टीम अब महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है.
जानें क्या है पूरा मामला
- जिले में महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस एंटी रोमियो अभियान चलाने जा रही है.
- इस अभियान में एंटी रोमियो स्क्वायड लड़कियों के स्कूल कॉलेजों के बाहर खड़े मनचलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा.
- एंटी रोमियो स्क्वायड जनपद और थाना स्तर पर काम कर रहा है.
- अभियान को और मजबूत बनाने के लिए इसमें 4 नई टीमों का गठन किया गया है.
- इन टीमों में ज्यादातर महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई हैं.
- एंटी रोमियो अभियान जुलाई से पूरे एक महीने तक चलाया जाएगा.