रामपुर: देश भर में कोरोना महामारी का भय व्याप्त है, ऐसे में लोग घरों में रहकर अपने अंदर छिपे कलाकार को तराशने में लगे हैं. वहीं इस मौके पर जिले के अपर जिलाधिकारी भी खुद को नहीं रोक पाए. उन्होंने 5 अगस्त को होने वाले राम जन्मभूमि पूजन के उपलक्ष्य पर राम भक्ति से ओतप्रोत एक सुंदर गीत की रचना के साथ ही इसे स्वर देते हुए सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इसके बाद से ही उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.
अपर जिलाधिकारी जेपी गुप्ता ने अपने द्वारा रचित गीत के संदर्भ में बताते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हमारी सनातन संस्कृति के साथ ही राष्ट्रीय अस्मिता के प्रतीक हैं. उन्होंने कहा कि क्योंकि मैं अयोध्यावासी हूं, अयोध्या जनपद का रहने वाला हूं, तो विशेष रूप से वह मेरे आराध्य हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि शिलान्यास के संबंध में उन्होंने एक गीत लिखा है और उसमें फिल्मी म्यूजिक के माध्यम से सोशल मीडिया पर डाला गया है.
बरसों की तमन्ना थी सबकी, श्रीराम का मंदिर भव्य बने।
तोड़ा था मीर बाकी ने जिसे, वहां राम का मंदिर नव्य बने।
अपर जिलाधिकारी जेपी गुप्ता ने बताया कि नया मंदिर बने इसी को लेकर इन्होंने वह गीत लिखा है. उन्होंने कहा कि बहुत प्राचीन इतिहास है, जब हम वेदों के काल में जाते हैं तो अथर्ववेद में इसे ईश्वर का नगर बताया गया है. इसमें अष्ट चक्र: नव द्वारा देवानां अयोध्या को कहा गया है. उन्होंने कहा कि यह देवताओं की पुरी रही है. सप्तपुरी के रूप में भी इसका उल्लेख मिलता है. यह मोक्षदायिनी पुरी के रूप में रही है. जब हम लोग बाल्मीकि रामायण में आते हैं तो वहां पर कौशल का उल्लेख मिलता है, जहां पर कहा जाता है कि "कौशलोनाम मुदित: स्फीतो जन्पदोमहान" उसका महान जनपद के रूप में उल्लेख किया जाता है, "निविष्ट: सरयू तीरे" जो सरयू नदी के किनारे स्थित है.