रामपुर: जनपद में आजम खां के लोगों द्वारा धमकाने की तहरीर कोतवाली में दी गई है. इस शिकायत की जांच की जा रही है. दरअसल, जिन लोगों ने आजम खां पर मुकद्दमे दर्ज कराए थे, अब उन लोगों ने आजम खां के लोगों द्वारा धमकाने की तहरीर कोतवाली में दी है.
अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार का बयान
यतीमखाने की जमीन बताई जाती है, जिस पर रामपुर पब्लिक स्कूल निर्माधीन है. वहां के कुछ लोगों ने मुकदमा लिखाया था कि उनको ज़बरदस्ती रात में बेदखल कर दिया और उनकी सम्पत्ति खुर्द-बुर्द कर दी गई. घरों में चोरियां भी की गईं. ये मुकदमे थाना कोतवाली में दर्ज हैं. अब उन्हीं 4 वादियों ने शिकायती पत्र दिया है कि आजम खां के कुछ लोग उनको पैसों का प्रलोभन दे रहे हैं, उनको धमका रहे हैं और उन पर दबाव बना रहे हैं कि मुकदमा वापिस लें. इन शिकायती पत्रों की जांच की जा रही है.