रामपुर: सपा के कद्दावर नेता आजम खां के विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम खां को पुलिस ने गुरुवार को फिर गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी कई दर्जन समर्थकों के साथ उनके आवास से हुई. इससे पहले बुधवार को रामपुर पुलिस ने अब्दुल्ला आजम को गिरफ्तार किया था और 5 घण्टे बाद जमानत पर छोड़ दिया था.
अब्दुल्ला आजम फिर हुए गिरफ्तार -
बुधवार को रामपुर पुलिस ने अब्दुल्ला आजम को जौहर युनिवर्सिटी से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर 10 जनपद के सपा कार्यकर्ताओं को रामपुर पुहंचने को कहा था. तब से पुलिस ने रामपुर की सुरक्षा बढ़ा दी थी और किसी सपा कार्यकर्ता को रामपुर जाने की इजाज़त नहीं थी.
रामपुर की सीमाओं पर जगह-जगह पुलिस चेकिंग कर रही थी. गुरुवार को फिर से अब्दुल्ला आजम को पुलिस ने कई दर्जन समर्थकों के साथ उनके आवास से गिरफ्तार किया है.