ETV Bharat / state

रामपुर: सामूहिक विवाह में 18 जोड़ों की हुई शादी - सामूहिक विवाह

जिले में हजरत शाह सकलेन एकाडमी ऑफ इंडिया यूनिट ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस सामूहिक विवाह में 18 जोड़ों की शादी कराई गई. सकलेन एकाडमी के संस्थापक शाह मुहम्मद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे.

सामूहिक विवाह में 18 जोड़ों की हुई शादी
author img

By

Published : Apr 28, 2019, 8:22 PM IST

रामपुर में हजरत शाह सकलेन एकाडमी ऑफ इंडिया यूनिट की तरफ से ग्राउंड मे सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरेली के शाह मुहम्मद सकलेन मियां और फरहत अहमद जमाली मौजूद रहे. इस सामूहिक विवाह में पंड़ालों को भव्य तरीके से सजाया गया था. विवाह में दुल्हन को जरूरत का सामान दिया गया. दूल्हा-दुल्हन के रिश्तेदारों के लिए खासा इंतजाम भी किया गया. निकाह संपन्न होने के बाद दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद भी दिया.

सामूहिक विवाह में 18 जोड़ों की हुई शादी


हमारी संस्था के लोग 10-10 रुपये का चंदा करते है और जब पैसे इकठ्ठे हो जाते है. तब इस तरह के कार्यक्रम करते है.
शाह मुहम्मद सकलेन मियां ,संस्थापक

रामपुर में हजरत शाह सकलेन एकाडमी ऑफ इंडिया यूनिट की तरफ से ग्राउंड मे सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरेली के शाह मुहम्मद सकलेन मियां और फरहत अहमद जमाली मौजूद रहे. इस सामूहिक विवाह में पंड़ालों को भव्य तरीके से सजाया गया था. विवाह में दुल्हन को जरूरत का सामान दिया गया. दूल्हा-दुल्हन के रिश्तेदारों के लिए खासा इंतजाम भी किया गया. निकाह संपन्न होने के बाद दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद भी दिया.

सामूहिक विवाह में 18 जोड़ों की हुई शादी


हमारी संस्था के लोग 10-10 रुपये का चंदा करते है और जब पैसे इकठ्ठे हो जाते है. तब इस तरह के कार्यक्रम करते है.
शाह मुहम्मद सकलेन मियां ,संस्थापक

Intro:Rampur up
Reporter Azam Khan 8218676978,,,,8791987181
स्लग सकलेन एकाडमी ने किये 18 सामूहिक विवाह

एंकर रामपुर में हज़रत शाह सकलेन एकाडमी ऑफ इंडिया यूनिट रम्पयर5 की और से सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 18 दूल्हा दुल्हन विवाह किया गया सकलेन एकाडमी के संस्थापक शाह मुहम्मद सकलेन मियां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे इस विवाह में दुल्हन को इस्तेमाल करने के लिए ज़रूरत का सामान भी दिया गया और दूल्हा दुल्हन के रिश्तेदारों को खाना भी खिलाया गया दूल्हा दुल्हन के रिश्तेदार बहुत खुश नजर आ रहे थे


Body:वियो रामपुर में आज बहुत खुशी का दिन था आज हज़रत शाह सकलेन एकाडमी ऑफ इंडिया यूनिट रामपुर की तरफ से जुम्मा कालोनी में एक ग्रोउंड मे सामूहिक विवाह का कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरेली के शाह मुहम्मद सकलेन मियां और दरगाह हाफ़िज़ साहब के मुतावल्ली फरहत अहमद जमाली साहब मौजूद थे इस सामुहिक विवाह का भव्य पिंडाल सजाया गया था इस विवाह में ज़रूरत के मुताबिक दहेज़ भी दिया गया था और दूल्हा दुल्हन के रिश्तेदारों के खाने का इंतेज़ाम भी किया गया था निकाह की दुआ सकलेन मियां ने पढ़ाई और निकाह पूरा होने के बाद दूल्हा दुलहन को आशीर्वाद भी दिया


Conclusion:वही शाह मुहम्मद सकलेन मियां ने कहा हमारी संस्था के लोग 10 ,,10 रुपये का चंदा कर ते है और जब पैसे इकठे हो जाते है तब इस तरह के कार्यक्रम करते है
विसुअल सामूहिक विवाह
स्पीच सकलेन मियां
बाइट डॉ महमूद हुसैन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.