ETV Bharat / state

रायबरेली: रेलवे ट्रैक से मिला युवक का शव, हत्या की आशंका - युवक का मिला शव

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में शनिवार सुबह क्षत-विक्षत अवस्था में रेलवे ट्रैक से एक युवक का शव मिला. परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जताई है. वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

रेलवे ट्रैक से मिला युवक का शव
रेलवे ट्रैक से मिला युवक का शव
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 1:38 PM IST

रायबरेली: जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के टांडा गांव के पास शनिवार सुबह एक युवक का शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि युवक पास के ही ढाबे में काम करता था और बीती रात वहां से पैसे लेकर घर जा रहा था. हालांकि पीड़ित परिजन इस मामले में हत्या की आशंका जता रहे हैं.

मामला रायबरेली जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टांडा गांव का है. ग्रामीणों के मुताबिक, शनिवार सुबह रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत अवस्था में एक युवक का शव देखा. उन्होंने इस बात की जनकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

शव की शिनाख्त मुबारकपुर गांव निवासी वीरेंद्र नाम के युवक के रूप में हुई है. वीरेंद्र पिछले कई सालों से गोपाल ढाबे पर काम करता था और पिछले एक हफ्ते से काम पर नहीं जा रहा था. बीती रात ढाबे पर अपना बकाया पैसे लेने के लिए वीरेंद्र घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटा. काफी समय बीत जाने के बाद घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने तलाशी शुरू की.

परिजन जब ढाबे पर पहुंचे तो ढाबा मालिक ने बताया कि वीरेंद्र पैसा लेकर घर के लिए निकल चुका था. इसी बीच शनिवार सुबह वीरेंद्र के शव मिलने की जानकारी हुई. वहीं मृतक के परिजन ढाबा संचालक पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं.

मौके पर पहुंचे जीआरपी और पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जीआरपी पुलिस के मुताबिक, जांच के बाद ही हत्या या हादसा का पता चल सकेगा. फिलहाल परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रायबरेली: जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के टांडा गांव के पास शनिवार सुबह एक युवक का शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि युवक पास के ही ढाबे में काम करता था और बीती रात वहां से पैसे लेकर घर जा रहा था. हालांकि पीड़ित परिजन इस मामले में हत्या की आशंका जता रहे हैं.

मामला रायबरेली जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टांडा गांव का है. ग्रामीणों के मुताबिक, शनिवार सुबह रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत अवस्था में एक युवक का शव देखा. उन्होंने इस बात की जनकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

शव की शिनाख्त मुबारकपुर गांव निवासी वीरेंद्र नाम के युवक के रूप में हुई है. वीरेंद्र पिछले कई सालों से गोपाल ढाबे पर काम करता था और पिछले एक हफ्ते से काम पर नहीं जा रहा था. बीती रात ढाबे पर अपना बकाया पैसे लेने के लिए वीरेंद्र घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटा. काफी समय बीत जाने के बाद घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने तलाशी शुरू की.

परिजन जब ढाबे पर पहुंचे तो ढाबा मालिक ने बताया कि वीरेंद्र पैसा लेकर घर के लिए निकल चुका था. इसी बीच शनिवार सुबह वीरेंद्र के शव मिलने की जानकारी हुई. वहीं मृतक के परिजन ढाबा संचालक पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं.

मौके पर पहुंचे जीआरपी और पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जीआरपी पुलिस के मुताबिक, जांच के बाद ही हत्या या हादसा का पता चल सकेगा. फिलहाल परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.