रायबरेलीः जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान 15 मार्च को हो गया, लेकिन अभी भी दबंग प्रत्याशी वोटरों को अपने पक्ष में मतदान न करने पर उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज कर रहे हैं. पुलिस भी इन दबंगो के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. इसी से आजिज आकर शनिवार को 12 से अधिक महिलाएं पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और एसपी से गुहार लगाई.
झूठे मुकदमों में फंसाने का आरोप
शनिवार की दोपहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कई महिलाएं एसपी कार्यालय न्याय की गुहार लगाने पहुंची. महिलाओं ने बताया कि वे डीह थाना क्षेत्र के जगतपुर ग्रामसभा की रहने वाली हैं. इनका आरोप है कि गांव के कुछ दबंग इन्हें लगातार धमका रहे हैं और गाली-गलौज कर रहे हैं. परिजनों को झूठे मुकदमे में फंसा रहे हैं. इसकी शिकायत थाने में भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
यह भी पढ़ेंः-पंचायत चुनाव में विकास के अलावा भावनात्मक मुद्दे रहे आगे
एसपी कार्यालय में आई इन महिलाओं की समस्या को सुनकर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने मामले की जांच कराने के बाद दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है, जिसके बाद सभी महिलाएं अपने गांव चली गईं.