ETV Bharat / state

प्रत्याशियों से परेशान महिलाएं पहुंची एसपी कार्यालय - दबंग प्रत्याशियों की दबंगई

दबंग प्रत्याशियों की दबंगई से परेशान होकर रायबरेली में महिलाओं ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. महिलाओं का आरोप है कि कुछ दबंग प्रत्याशी उन लोगों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं और परिजनों को झूठे मुकदमों में फंसा रहे हैं.

महिलाएं
महिलाएं
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 3:26 PM IST

रायबरेलीः जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान 15 मार्च को हो गया, लेकिन अभी भी दबंग प्रत्याशी वोटरों को अपने पक्ष में मतदान न करने पर उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज कर रहे हैं. पुलिस भी इन दबंगो के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. इसी से आजिज आकर शनिवार को 12 से अधिक महिलाएं पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और एसपी से गुहार लगाई.

महिलाएं पहुंची एसपी कार्यालय.

झूठे मुकदमों में फंसाने का आरोप
शनिवार की दोपहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कई महिलाएं एसपी कार्यालय न्याय की गुहार लगाने पहुंची. महिलाओं ने बताया कि वे डीह थाना क्षेत्र के जगतपुर ग्रामसभा की रहने वाली हैं. इनका आरोप है कि गांव के कुछ दबंग इन्हें लगातार धमका रहे हैं और गाली-गलौज कर रहे हैं. परिजनों को झूठे मुकदमे में फंसा रहे हैं. इसकी शिकायत थाने में भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

यह भी पढ़ेंः-पंचायत चुनाव में विकास के अलावा भावनात्मक मुद्दे रहे आगे

एसपी कार्यालय में आई इन महिलाओं की समस्या को सुनकर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने मामले की जांच कराने के बाद दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है, जिसके बाद सभी महिलाएं अपने गांव चली गईं.

रायबरेलीः जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान 15 मार्च को हो गया, लेकिन अभी भी दबंग प्रत्याशी वोटरों को अपने पक्ष में मतदान न करने पर उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज कर रहे हैं. पुलिस भी इन दबंगो के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. इसी से आजिज आकर शनिवार को 12 से अधिक महिलाएं पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और एसपी से गुहार लगाई.

महिलाएं पहुंची एसपी कार्यालय.

झूठे मुकदमों में फंसाने का आरोप
शनिवार की दोपहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कई महिलाएं एसपी कार्यालय न्याय की गुहार लगाने पहुंची. महिलाओं ने बताया कि वे डीह थाना क्षेत्र के जगतपुर ग्रामसभा की रहने वाली हैं. इनका आरोप है कि गांव के कुछ दबंग इन्हें लगातार धमका रहे हैं और गाली-गलौज कर रहे हैं. परिजनों को झूठे मुकदमे में फंसा रहे हैं. इसकी शिकायत थाने में भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

यह भी पढ़ेंः-पंचायत चुनाव में विकास के अलावा भावनात्मक मुद्दे रहे आगे

एसपी कार्यालय में आई इन महिलाओं की समस्या को सुनकर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने मामले की जांच कराने के बाद दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है, जिसके बाद सभी महिलाएं अपने गांव चली गईं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.