रायबरेली: लालगंज कोतवाली क्षेत्र के निवासी मोहित की रविवार को पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी. इस मामले को लेकर मोहित के परिजनों ने सोमवार को जिलाधिकारी से मुलाकात की और निष्पक्ष जांच की मांग की. डीएम ने परिजनों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन देते हुए पीड़ितों के लिए राहत राशि मुहैया कराने के लिए शासन को पत्र लिखा.
लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बेहटा कला के पूरे बैजू गांव के निवासी मोहित और उसके भाई सोनू को पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था. पूछताछ के बाद पुलिस ने सोनू को तो 28 अगस्त को छोड़ दिया था, लेकिन मोहित को पुलिस ने हिरासत में रखा हुआ था. इस बीच रविवार को मोहित की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं परिजनों ने पुलिस पर मोहित की पिटाई का आरोप लगाते हुए न्यायिक जांच की मांग की है.
मामले को तूल पकड़ता देख जिला प्रशासन ने आनन-फानन में मृतक के परिजनों को डीएम कार्यालय मिलने को बुलाया. डीएम वैभव श्रीवास्तव ने परिजनों को मामले में निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है.
इसे भी पढ़ें- रायबरेली: उद्घाटन के बाद भी नहीं शुरू हुआ स्पाइस पार्क, किसानों में निराशा