रायबरेलीः केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर गुरुवार को रायबरेली पहुंची. रायबरेली के परशदेपुर इलाके में विकास परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास समारोह में शिरकत करने पहुंची स्मृति ईरानी ने अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. कार्यक्रम में उन्होंने बिना नाम लिए हुए राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उनके कार्यकाल में सलोन विधानसभा समेत पूरे अमेठी संसदीय क्षेत्र विकास को तरसता रहा.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने परशदेपुर में किया परियोजनाओं का लोकार्पण.
6.46 करोड़ के लागत की योजनाओं का किया लोकार्पण
अमेठी संसदीय क्षेत्र का हिस्सा सलोन विधानसभा में अपने निर्धारित समय से करीब आधे घंटे देरी से पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने परशदेपुर के स्वर भारतीय विद्यालय परिसर में लोक निर्माण विभाग द्वारा 6.46 करोड़ की लागत की सड़कों व पुलों का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने परशदेपुर में किया परियोजनाओं का लोकार्पण. बरसों से सांसद से वंचित रहा अमेठी लोकसभा और सलोन विधानसभास्मृति ईरानी ने कहा कि साल 2014 में जब पहली बार वह इस क्षेत्र में आई तो यहां संघर्षों से भरा सलोन विधानसभा त्राहिमाम करता नजर आता था. क्षेत्र की बहनों को समर्थ बनाने का कोई साधन नजर नहीं आता था. परिवारों को सर ढकने के लिए भी छत नहीं नसीब हुई थी. 2019 में यहां के लोगों ने अपनी दीदी को जब सांसद बनाकर भेजा तभी नौजवानों को शिक्षा व साधन मिलना शुरू हुआ. सलोन विधानसभा का नागरिक प्रगति के पथ पर नई उम्मीदों के साथ देश व अमेठी जनपद से कंधे से कंधा मिलाकर चले कुछ इसी मकसद से उन्होंने परशदेपुर का रुख किया है.
पहले यहां सांसद सिर्फ वोट मांगने आते थेस्मृति ईरानी ने कहा कि सलोन विधानसभा क्षेत्र व अमेठी लोकसभा क्षेत्र ने ऐसा समय देखा है जब सांसद 5 साल में सिर्फ एक बार वोट मांगने नजर आते थे. उसी सलोन विधानसभा क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व डीह ब्लॉक में हमने प्रधानमंत्री की मन की बात बैठकर सुनी. तब पहली बार डीह ब्लॉक में जनता को एक ऐसा चित्र देखने को मिला कि सांसद व विधायक और जिले के तमाम आला अधिकारी खड़े थे. जनता सामने से अपना प्रस्ताव ला रही थी और वहां त्वरित रूप से जनता को उसका समाधान भी मिल रहा था. अब यह प्रक्रिया अनवरत जारी रहेगी.
डेढ़ साल में 30 हजार से ज्यादा गैस सिलिंडर मुहैया कराएअपने संसदीय क्षेत्र की महिलाओं को भी बड़ी राहत देने का दावा करते हुए केंद्रीय वस्त्र मंत्री ने कहा कि महज डेढ़ साल में प्रधानमंत्री द्वारा सलोन विधानसभा की 30800 से ज्यादा बहनों को जीवन में पहली बार गैस सिलेंडर मुहैया कराया गया है. जो उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आया है.