रायबरेली: चुनाव प्रचार के अंतिम दिन केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा शहर के दीवानी कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं के बीच पहुंचे. सेंट्रल बार एसोसिएशन के सभागार में केंद्रीय मंत्री ने वकीलों से भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी की कमियों को नजरअंदाज करिए और उनकी अच्छाईयों को देखिए.
पेशे से चिकित्सक डॉ. महेश शर्मा ने वकील व डॉक्टर दोनों के बीच विश्वास के रिश्ते की दुहाई देते हुए समाज हित में मिलकर आगे बढ़ने की बात कही. भाजपा सरकार की खूबियों को गिनाते हुए डॉ. शर्मा ने देश के विकास में मोदी सरकार के योगदान की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने दिनेश प्रताप सिंह को कांग्रेस के विरोध में पार्टी की तरफ से उपयुक्त उम्मीदवार बताते हुए लोकसभा चुनाव में उनको भारी मतों से जिताने की अपील की.
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के संगठन के निर्देश पर केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा पिछले कुछ दिनों से रायबरेली में प्रचार अभियान को धार देने में जुटे हैं. इसी क्रम में रविवार को प्रचार के अंतिम दिन जिला सत्र व दीवानी न्यायालय में वह वकीलों से रू-ब-रू हुए.