रायबरेली : आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती को रायबरेली शहर कोतवाली में दर्ज मुकदमे में शनिवार को न्यायालय से सशर्त जमानत मिल गई. सशर्त जमानत देते हुए न्यायालय ने 50 हज़ार की दो जमानत व इतने ही रकम के निजी मुचलके के साथ जमानत मंजूर किया. हालांकि जमानत पर सुनवाई के दौरान सोमनाथ भारती न्यायालय में मौजूद नहीं रहे पर जमानत मिलने से बचाव पक्ष में खुशी का माहौल दिखा. रायबरेली के एमपी-एमएलए कोर्ट ने शनिवार को जमानत का आदेश जारी किया था.
बिना अनुमति देश से बाहर जाने पर रोक
अभियोजन पक्ष के वकील संदीप कुमार सिंह ने बताया कि न्यायालय द्वारा 50 हजार के निजी मुचलके व 50,000 की दो जमानत देने के साथ जमानत मंजूर की गई है. इसके साथ ही आदेश में अहम शर्तों का भी उल्लेख किया गया है. बिना अनुमति सोमनाथ भारती देश से बाहर नहीं जा सकेंगे. साथ ही इस प्रकार के अपराध की पुनरावृत्ति नहीं करेंगे. आरोप पत्र दाखिल होने के बाद सभी तारीखों पर वो खुद व्यक्तिगत रूप से न्यायालय में मौजूद रहेंगे.