रायबरेली: करीब नौ माह पूर्व नाबालिग के साथ हुई हैवानियत के बाद रेप पीड़िता ने रविवार को बाराबंकी में बच्चे को जन्म दिया. रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र की इस घटना के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. दोनों आरोपियों का ट्रायल रायबरेली न्यायालय में चल रहा है. अब रायबरेली पुलिस नवजात का डीएनए कराकर मुख्य दुष्कर्मी के पहचान का दावा कर रही है.
रायबरेली के क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने फोन पर बताया कि करीब 9 माह पूर्व जिले के भदोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग से रेप का मामला प्रकाश में आया था. पीड़िता ने घर के नज़दीक के ही दो युवकों के खिलाफ रेप का आरोप लगाया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. रायबरेली के जनपद न्यायालय में मुकदमे की पैरवी भी अभियोजन पक्ष द्वारा तेजी से की जा रही थी. इसी बीच जानकारी मिली कि पीड़िता ने बाराबंकी के एक अस्पताल में नवजात को जन्म दिया है. अब नवजात शिशु के डीएनए का मिलान दोनों ही आरोपियों से कराया जाएगा. उसके उपरांत कार्रवाई करते हुए सभी साक्ष्य न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे.
सीओ सिटी रायबरेली ने यह भी भरोसा दिलाया कि पीड़ित पक्ष को हर संभव मदद रायबरेली पुलिस द्वारा दी जा रही है. फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमे की पैरवी चल रही है. उम्मीद है कि न्यायालय द्वारा पीड़िता को जल्द ही न्याय मिलेगा और दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी.
भदोखर थाना क्षेत्र की नाबालिग लड़की के साथ करीब नौ माह पहले दुराचार हुआ था. इसके बाद वह गर्भवती हो गई थी. शुक्रवार को उसे प्रसव पीड़ा हुई. परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. वहां से उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया. कोविड में नाबालिग कोरोना संक्रमित पाई गई. इसके बाद गर्भवती को बाराबंकी स्थित कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया. बीते रविवार को उसने बच्चे को जन्म दिया.