ETV Bharat / state

यूपी में बारिश का कहर, गांव-गांव शहर-शहर - रायबरेली न्यूज

यूपी के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. जिससे कई गांव में पानी भर गया है, नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है. जिससे नदी किनारे रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसी का घर पानी में बह गया है तो किसी के घर में पानी ही पानी है.

यूपी में बारिश का कहर
यूपी में बारिश का कहर
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 8:43 PM IST

रायबरेली: ये जिला कभी वीवीआईपी जिले के तौर पर देश में जाना जाता था. उस दौरान जिले में हुआ विकास अब अपनी हकीकत बयां कर रहा है. जिले के सरेनी विकास खंड का मिहि का पुरवा मजरे रालपुर गांव गंगा के किनारे बसा हुआ है. एक हफ्ते से लगातार हो रही बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. वहीं गांव वालों के घरों के साथ खेत तक में पानी ही पानी दिख रहा है. पिछले तीन दिन से ग्रामीण अपने घरों में कैद हैं. उनके पास खाने के लिए न तो अनाज है और न ही वह सो पा रहे हैं. कई कच्चे मकान जमींदोज हो गए हैं. सड़कों पर घुटनों तक पानी भरा है. सरकारी मदद के नाम पर अभी तक गांव में कोई नहीं पहुंचा है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है.

यूपी में बारिश का कहर.

उन्नाव सदर तहसील क्षेत्र के सरोसी ब्लॉक क्षेत्र में भदनी ड्रेन ओवरफ्लो हो गया. यहां पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है, इस वजह से यहां एक वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है जो कि ड्रेन ओवरफ्लो होने के कारण कट गया है. वैकल्पिक मार्ग बहने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. लोग बढ़े जलस्तर के बावजूद मजबूरी में वैकल्पिक मार्ग से ही निकलने के लिए मजबूर हैं. इसे देखते हुए प्रशासन ने लोगों से अनुरोध किया गया कि वह अपनी जान को जोखिम में न डालें. एसडीएम ने कहा कि रास्ता सही कराने का काम किया जा रहा है, लोग इस रास्ते का प्रयोग वर्तमान समय में न करें. उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विभाग को इस सन्दर्भ में निर्देशित किया गया है. यथाशीघ्र वहां पर जो व्यवस्थाएं हैं, उनको पूर्ण कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. प्रशासन वहां पर लोगों को जागरूक कर रहा है.

रायबरेली: ये जिला कभी वीवीआईपी जिले के तौर पर देश में जाना जाता था. उस दौरान जिले में हुआ विकास अब अपनी हकीकत बयां कर रहा है. जिले के सरेनी विकास खंड का मिहि का पुरवा मजरे रालपुर गांव गंगा के किनारे बसा हुआ है. एक हफ्ते से लगातार हो रही बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. वहीं गांव वालों के घरों के साथ खेत तक में पानी ही पानी दिख रहा है. पिछले तीन दिन से ग्रामीण अपने घरों में कैद हैं. उनके पास खाने के लिए न तो अनाज है और न ही वह सो पा रहे हैं. कई कच्चे मकान जमींदोज हो गए हैं. सड़कों पर घुटनों तक पानी भरा है. सरकारी मदद के नाम पर अभी तक गांव में कोई नहीं पहुंचा है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है.

यूपी में बारिश का कहर.

उन्नाव सदर तहसील क्षेत्र के सरोसी ब्लॉक क्षेत्र में भदनी ड्रेन ओवरफ्लो हो गया. यहां पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है, इस वजह से यहां एक वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है जो कि ड्रेन ओवरफ्लो होने के कारण कट गया है. वैकल्पिक मार्ग बहने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. लोग बढ़े जलस्तर के बावजूद मजबूरी में वैकल्पिक मार्ग से ही निकलने के लिए मजबूर हैं. इसे देखते हुए प्रशासन ने लोगों से अनुरोध किया गया कि वह अपनी जान को जोखिम में न डालें. एसडीएम ने कहा कि रास्ता सही कराने का काम किया जा रहा है, लोग इस रास्ते का प्रयोग वर्तमान समय में न करें. उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विभाग को इस सन्दर्भ में निर्देशित किया गया है. यथाशीघ्र वहां पर जो व्यवस्थाएं हैं, उनको पूर्ण कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. प्रशासन वहां पर लोगों को जागरूक कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.