रायबरेली: उत्तर प्रदेश शासन ने रायबरेली के पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह का तबादला कर दिया है. उनकी जगह पर एटा में तैनात स्वप्निल ममगेन रायबरेली नए कप्तान होंगे.
रायबरेली एसपी का हुआ तबादला
- प्रयागराज से ट्रांसफर होकर जिले में एसपी का कार्यभार सुनील कुमार सिंह ने संभाला था.
- करीब नौ माह के अपने कार्यकाल में सुनील कुमार सिंह को कठिन परिस्थितियों का भी सामना करना पड़ा.
- जनपद में शांतिपूर्ण तरीके से लोकसभा चुनाव संपन्न कराने में सुनील कुमार सिंह कामयाब रहे थे.
- उनके एसपी रहते ही जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास मत लाने के दौरान ही जनपद में हिंसक घटनाएं भी देखने को मिली थी.
- उनके ही समय कांग्रेस एमएलए अदिति सिंह पर भी हमला हुआ था.
- जिसे बाद में फॉरेंसिक रिपोर्ट का हवाला देते हुए पुलिस ने उसे हादसा करार दिया था.
- पुलिस रिपोर्ट में गाड़ियों की तेज रफ्तार होने के कारण आपस में भिड़ने की बात कही गई थी.
ये भी पढ़ें:- वाराणसी: 'उमरावजान' को अमर करने वाले खय्याम साहब को सलाम
नए कप्तान स्वप्निल पर होगी जिम्मेदारी
एटा से आकर एसपी का पद संभालने वाले स्वप्निल ममगेन के लिए भी जनपद में आने वाले समय में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखना चुनौतीपूर्ण कार्य रहेगा. आज ही रायबरेली के पूर्व विधायक और बाहुबली करार दिए जाने वाले नेता अखिलेश सिंह का निधन हुआ है. देर शाम उनका अंतिम संस्कार डलमऊ घाट पर कर दिया गया.