ETV Bharat / state

दूसरे राज्यों से आए श्रमिकों को हर महीने 10 हजार दे योगी सरकार: कांग्रेस - कोरोना वायरस ताजा समाचार

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा शुरू किए गए 'स्पीक अप इंडिया' कैंपेन को रायबरेली के कांग्रेसियों का जमकर समर्थन मिल रहा है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि, इस कैंपेन को पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की निगरानी में आगे बढ़ाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने योगी सरकार से श्रमिकों को 10 हजार रुपये हर महीने देने की मांग की.

रायबरेली ताजा समाचार
गैर प्रांतों से आए श्रमिकों को हर माह दस हजार दे योगी सरकार: कांग्रेस
author img

By

Published : May 30, 2020, 4:27 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा सरकार के विरुद्ध लॉकडाउन में बिगुल फूंकते हुए 'स्पीक अप इंडिया' कैंपेन शुरू किया गया था. कांग्रेस के इस अभियान को लेकर देशभर के अन्य हिस्सों में भले ही कोई खास हलचल न दिख रही हो. लेकिन सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में उनके द्वारा चलाएं गए इस कैंपेन को पार्टी कार्यकर्ताओं का समर्थन मिलता दिख रहा. पार्टी की जिला इकाई के सदस्य अब इस कैंपेन को और धार देने में लगे हुए हैं.

प्रियंका गांधी कर रहीं कैंपेन की निगरानी
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि, पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी द्वारा 'स्पीक अप इंडिया' कैंपेन की शुरुआत की गयी है. इस पूरी मुहिम को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की निगरानी में आगे बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि, रायबरेली जनपद में इस कैंपेन को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य लेकर कांग्रेसी जुट गए है.

इसे भी पढ़ें: मिठास में बदल सकती है चाचा-भतीजे के रिश्तों की कड़वाहट

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने योगी सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने कहा कि, देश इस संकट काल में सरकार की नीतियों का बखान नहीं कर सकता. मजदूर परेशान हैं, किसान त्रस्त हैं और नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है. इस कठिन दौर में मुखर होकर सरकार को जनता की आवाज से रूबरू कराने के मकसद से इस कंपैन को शुरू किया गया हैं.

उन्होंने बताया कि कांग्रेस की जिला इकाई प्रदेश सरकार से दूसरे राज्यों से आए सभी श्रमिकों को 10 हजार देने की मांग योगी सरकार से करती है. इसके साथ ही उन्होंने दूसरे राज्यों से लौटे सभी प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने की मांग की.

रायबरेली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा सरकार के विरुद्ध लॉकडाउन में बिगुल फूंकते हुए 'स्पीक अप इंडिया' कैंपेन शुरू किया गया था. कांग्रेस के इस अभियान को लेकर देशभर के अन्य हिस्सों में भले ही कोई खास हलचल न दिख रही हो. लेकिन सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में उनके द्वारा चलाएं गए इस कैंपेन को पार्टी कार्यकर्ताओं का समर्थन मिलता दिख रहा. पार्टी की जिला इकाई के सदस्य अब इस कैंपेन को और धार देने में लगे हुए हैं.

प्रियंका गांधी कर रहीं कैंपेन की निगरानी
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि, पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी द्वारा 'स्पीक अप इंडिया' कैंपेन की शुरुआत की गयी है. इस पूरी मुहिम को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की निगरानी में आगे बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि, रायबरेली जनपद में इस कैंपेन को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य लेकर कांग्रेसी जुट गए है.

इसे भी पढ़ें: मिठास में बदल सकती है चाचा-भतीजे के रिश्तों की कड़वाहट

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने योगी सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने कहा कि, देश इस संकट काल में सरकार की नीतियों का बखान नहीं कर सकता. मजदूर परेशान हैं, किसान त्रस्त हैं और नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है. इस कठिन दौर में मुखर होकर सरकार को जनता की आवाज से रूबरू कराने के मकसद से इस कंपैन को शुरू किया गया हैं.

उन्होंने बताया कि कांग्रेस की जिला इकाई प्रदेश सरकार से दूसरे राज्यों से आए सभी श्रमिकों को 10 हजार देने की मांग योगी सरकार से करती है. इसके साथ ही उन्होंने दूसरे राज्यों से लौटे सभी प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने की मांग की.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.