रायबरेली: लोकसभा चुनावके नजदीक आते ही राजनीतिक दल एक-दूसरे के खिलाफ किसी भी तरह के हथकंडे अपनाने से बाज नहीं आ रहे हैं. सत्ता की जंग सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक नजर आ रही है. कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में प्रियंका गांधी वाड्रा के विरोध में कुछ बैनर देखने को मिले, जिसमें प्रियंका को राजनीति में फ्लॉप बताया गया.
दरअसल देश भर में कांग्रेसी जहां प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में आने से बेहद उत्साहित हैं तो वहीं विरोधी यह आरोप लगा रहे हैं कि प्रियंका की एंट्री से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस कुछ खास नहीं कर पाएगी. शहर के कैनाल रोड पर प्रियंका गांधी की राजनीतिक पारी के फ्लॉप होने का दावा करती होर्डिंग लगाई गई हैं, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के पद पर हुई प्रियंका गांधी की ताजपोशी पर निशाना साधा गया है.
होर्डिंग में 'टूट जाएगा डंका, फुस्स हो जाएंगी प्रियंका' लिखा हुआ है. वहीं होर्डिंग लगाने वाले सख्स अरुण सिंह का नाम और मोबाइल नबंर भी होर्डिंग में लिखा हुआ है. इसको लेकर जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने अरुण सिंह के मोबाइल नंबर पर फोन लगाकर जानना चाहा तो उनकी तरफ से सिर्फ नहीं-नहीं का जवाब देकर फोन काट दिया गया. हालांकि होर्डिंग में कहीं भी भाजपा का नाम नहीं लिखा हुआ था, लेकिन होर्डिंग छपवाने वाले अरुण सिंह के नाम के नीचे 'मोदी-योगी समर्थक' जरूर लिखा हुआ था.
वहीं बैनर को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीके शुक्ला ने ईटीवी भारत को बताया कि इस तरह की राजनीति से परहेज किया जाना चाहिए. इसको लेकर स्थानीय प्रशासन ठोस कदम उठाए नहीं तो पार्टी कार्यकर्ताओं की तरफ से भी तरह-तरह के पोस्टर लगाए जाएंगे.वहीं मामले को लेकर भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष दिलीप यादव ने इसे कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रायोजित कदम करार दिया और अपनी पार्टी को स्वच्छ राजनीति करने वाली पार्टी बताया.