रायबरेलीः जिले में अपराधियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. शनिवार की देर रात पुलिस-एसओजी की टीम के साथ अपराधियों की मुठभेड़ हो गयी. जिसमें एक अपराधी को पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस की गोली लगने से वो घायल हो गया था. हालांकि उसका एक साथी वहां से फरार होने में कामयाब हो गया.
अपराधियों की धर-पकड़ के लिए सर्च अभियान
पकड़े गये अपराधी पर रायबरेली और आस-पास के जिलों में कई मुकदमे दर्ज हैं. इसके पास से पुलिस ने एक बाइक और अवैध असलहा बरामद किया है. जख्मी अपराधी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. जानकारी के मुताबिक जिले के खीरो थाना पुलिस को शनिवार की देर रात जानकारी मिली थी कि लालगंज पुलिस की चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग की थी. वे निहस्था की ओर भागे हैं. जिसके बाद खीरो थानेदार ने तलाशी अभियान चलाना शुरू किया, तो दोबारा पुलिस को देख वहां भी फायरिंग करनी शुरू कर दी. हालांकि जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी जख्मी हो गया और दूसरा फरार होने में कामयाब हो गया. फिलहाल जख्मी अपराधी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इसकी पहचान पिंटू सिद्धीकी के तौर पर की गयी है. वहीं फरार अपराधी की पहचान भूचाल सिंह के तौर पर की गयी है.