रायबरेली: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार शाम को जिले के वासियों ने शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन किया. इस दौरान सरयू तट पर दीपदान कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. मुंशीगंज का शहीद स्मारक जंगे आजादी में विशिष्ट स्थान रखता है.
सैकड़ों की संख्या में किसानों और मजदूरों ने ब्रिटानिया हुकूमत के खिलाफ बिगुल फूंकते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी. उन्हीं बलदानिया को याद करते हुे हर वर्ष सभी राष्ट्रीय पर्वों की पूर्व संध्या पर सरयू तट पर दीपदान का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है.
शहीदों को किया गया नमन
- जिले में शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन किया गया.
- सरयू तट पर दीपदान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
- दीपदान के कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित संगठन के प्रभारी अनिल मिश्रा भी शामिल हुए.
- अनिल मिश्रा ने बताया कि वह हर वर्ष शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने जरूर आते हैं.
- शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करके नमन किया जाता है.
- इस कार्यक्रम मे स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई जिम्मेदार अधिकारी शहीद स्मारक नहीं पहुंचा.
इसे भी पढ़ें:- रायबरेली: भुएमऊ गेस्ट हाउस से सोनिया और प्रियंका हुई अमेठी के लिए रवाना