रायबरेलीः जिले के नवनियुक्त कांग्रेस जिलाअध्यक्ष पंकज तिवारी का गुरुवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं. शपथ लेने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में पंकज ने खुलासा किया कि प्रियंका गांधी के तीन दिवसीय प्रवास के दौरान दोनों में से कोई भी विधायक उनसे मिलने नहीं पहुंचा था. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दोनों विधायकों को जीत कांग्रेस पार्टी की बदौलत हासिल हुई थी और नैतिकता यही कहती है कि यदि वह पार्टी की नीतियों में आस्था नहीं रखते तब इस्तीफा देकर पुनः गैर कांग्रेसी बनकर चुनाव लड़े.
प्रशिक्षण शिविर के बारे में खुलासा करते हुए पंकज ने कहा कि कांग्रेस महासचिव ने शिविर के दौरान सभी पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए थे कि सभी जनभागीदारी को बढ़ाने में जुट जाएं. साथ ही 2022 के चुनावों की अभी से तैयारी करें. इसके अलावा प्रियंका ने ये भी कहा कि सभी नए मनोनीत पदाधिकारियों को संगठन के अनुरूप काम न करने पर 6 महीनों के भीतर ही हटाया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें- गंगोह विधानसभा सीट पर हार के बाद चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, दिया ज्ञापन
रायबरेली में कांग्रेस संगठन बेहद मजबूत
कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी का संगठन अन्य पार्टियों के मुकाबले बेहद मजबूत है. सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र रायबरेली ही उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से एकमात्र ऐसी सीट रही है, जहां पर कांग्रेस 2019 लोकसभा चुनाव में विजयश्री हासिल करने में कामयाब रही. इसी आधार पर पंकज कहते है कि विपक्षी उम्मीदवार के कांग्रेस छोड़कर भाजपा जॉइन करने और धनबल-बाहुबल का जमकर इस्तेमाल किए जाने के बावजूद करारी शिकस्त मिलना पार्टी संगठन की असल स्थित को बयान करती है.