ETV Bharat / state

जमीन विवाद में दबंगों ने घर मे घुसकर की मारपीट, महिला समेत आधा दर्जन घायल - Fight between two sides in Rae Bareli

रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में विनोद कुमार नाम के व्यक्ति का जमीन को लेकर अपने परिवारजनों से विवाद चल रहा था. जहां गुरुवार की शाम विनोद के घर पर परिवारजनों ने दबंगों के साथ हमला बोल दिया. जिसमें कई लोग घायल हो गए.

परिजन.
परिजन.
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 10:59 AM IST

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के खालिकपुर गांव निवासी विनोद कुमार का जमीन को लेकर परिवारजनों से विवाद चल रहा था. गुरुवार की शाम विनोद के घर पर परिवारजनों ने दबंगों के साथ हमला बोल दिया. हमलावर असलहों व सरिया लाठी डंडो से लैस थे.

हमलावरों ने घर में मौजूद बुजुर्ग महिला जगरानी 65 वर्ष, अर्चना 28 वर्ष, सविता 25 वर्ष, अनीता 34 वर्ष व अमिता 21 वर्ष को दौड़ा दौड़ाकर पीटा. इस दौरान बचाने आए विनोद पर भी हमला कर दिया. दबंगों का कहर यही नहीं थमा वहां पर मौजूद कुर्सियां, स्कूटी, बाइक को भी तोड़ डाला गया. सूचना के बाद जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती हमलावर फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी ऊंचाहार में भर्ती कराया. जहां से विनोद व जगरानी को जिला प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

जमीन विवाद में मारपीट.

ऊंचाहार कोतवाल शिवशंकर सिंह ने दूरभाष पर बताया कि मारपीट की सूचना के बाद घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं- बेखौफ अपराधी: फिल्मी अंदाज में हमलावरों ने की फायरिंग, वीडियो हुआ वायरल

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के खालिकपुर गांव निवासी विनोद कुमार का जमीन को लेकर परिवारजनों से विवाद चल रहा था. गुरुवार की शाम विनोद के घर पर परिवारजनों ने दबंगों के साथ हमला बोल दिया. हमलावर असलहों व सरिया लाठी डंडो से लैस थे.

हमलावरों ने घर में मौजूद बुजुर्ग महिला जगरानी 65 वर्ष, अर्चना 28 वर्ष, सविता 25 वर्ष, अनीता 34 वर्ष व अमिता 21 वर्ष को दौड़ा दौड़ाकर पीटा. इस दौरान बचाने आए विनोद पर भी हमला कर दिया. दबंगों का कहर यही नहीं थमा वहां पर मौजूद कुर्सियां, स्कूटी, बाइक को भी तोड़ डाला गया. सूचना के बाद जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती हमलावर फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी ऊंचाहार में भर्ती कराया. जहां से विनोद व जगरानी को जिला प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

जमीन विवाद में मारपीट.

ऊंचाहार कोतवाल शिवशंकर सिंह ने दूरभाष पर बताया कि मारपीट की सूचना के बाद घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं- बेखौफ अपराधी: फिल्मी अंदाज में हमलावरों ने की फायरिंग, वीडियो हुआ वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.