ETV Bharat / state

मोहम्मद गब्बर ने 'बउआ लोध' बनकर की विधवा से शादी, गिरफ्तार

रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में मोहम्मद गब्बर नाम के व्यक्ति ने बउआ लोध बनकर विधवा से शादी की. शादी के कुछ दिनों बाद ही मोहम्मद गब्बर ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

लालगंज कोतवाली
लालगंज कोतवाली
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 10:53 AM IST

रायबरेली: उत्तर प्रदेश में धर्म परिवर्तन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बीते दिनों यूपी एटीएस ने धर्म परिवर्तन कराने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया था. इस गिरोह के सदस्य हजारों लोगों का धर्मांतरण करा चुके हैं. वहीं ताजा मामला रायबरेली जिले से सामने आया है. लालगंज कोतवाली में एक महिला ने शिकायत की कि एक व्यक्ति ने अपना धर्म छिपाकर उससे शादी कर ली. शादी के कुछ दिनों बाद से ही उसने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

मामले की जानकारी देते सीओ.

दरअसल, बुधवार को रायबरेली जिले की लालगंज कोतवाली में एक महिला अपने पति की शिकायत करने पहुंची थी. महिला ने बताया कि पहले वो विधवा थी. इसी बीच मोहम्मद गब्बर नाम के एक अधेड़ ने अपने आपको बउआ लोध बताकर उससे शादी कर ली. शादी के कुछ दिनों बाद ही उसने उसके गहने बेच डाले और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. आरोपी पति की इस हरकत से तंग आकर आज वह कोतवाली में शिकायत करने पहुंची है.

मामला धर्म परिवर्तन से जुड़ा होने के कारण पुलिस भी सकते में आ गई. आनन-फानन में पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ में जुटी है. सीओ लालगंज डॉ. अंजनी चतुर्वेदी ने बताया कि कोतवाली पहुंची महिला ने एक व्यक्ति पर धर्म बदलकर शादी करने व मारपीट करने की शिकायत की है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का हुआ था भंडाफोड़
बता दें कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के नोएडा में धर्मांतरण कराने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ था. धर्मांतरण कराने वाले दो मौलानाओं को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया था. धर्मांतरण कराने का खेल इन मौलानाओं द्वारा पिछले दो सालों से चलाया जा रहा था और इसमें मूक-बधिर बच्चों और महिलाओं का धर्म परिवर्तन कराया जाता था. इस मामले में पुलिस को विदेशी फंडिंग होने के भी सबूत मिले हैं. अभी तक सिर्फ दो ही गिरफ्तारियां हुई हैं, लेकिन इसमें 100 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की आशंका है. गिरफ्तार मौलानाओं के नाम मोहम्मद उमर गौतम और मुफ्ती काजी जहांगीर कासमी है. इनमें से मोहम्मद उमर गौतम उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले का रहने वाला है.

इसे भी पढे़ं:- प्रधानमंत्री और सांसद में हिम्मत है तो AMU से हटाएं जिन्ना की तस्वीरः AIMIM

गिरफ्तारी के बाद यूपी एटीएस को मोहम्मद उमर गौतम और मुफ्ती काजी जहांगीर कासमी की 7 दिन की रिमांड भी मिल गई है. इन दोनों ने अब तक गरीब महिलाओं के साथ मूक-मधिर गरीब बच्चों और अपाहिजों को मिलाकर 1,000 से ज्‍यादा लोगों का धर्मांतरण कराया है. एटीएस के मुताबिक, उमर और जहांगीर न सिर्फ लालच, बल्कि डरा-धमका कर भी धर्म परिवर्तित करवाते थे.

कानपुर में पलायन को मजबूर परिवार
यही नहीं बीते कानपुर जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रेल पटरी इलाके में एक विशेष समुदाय के परिवार की बेटी के साथ मोहल्ले के दबंगों ने छेड़छाड़ की थी और भाइयों द्वारा मना करने पर घर में घुसकर मारपीट और दुष्कर्म का प्रयास भी किया था. इस मामले में पुलिस ने 9 नामजद और 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था. तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा था. इस बीच विशेष समुदाय के कुछ परिवारों ने अपने घर के बाहर पलायन का संदेश लिख दिया है. पीड़ित परिजन और उनके पड़ोसी ने अपने घर के बाहर यह संदेश लिख दिया है कि वह यहां से पलायन कर रहे हैं.

पीड़‍ितों का कहना है कि मोहल्ले के दबंग उनसे दो ही बात करते थे या तो जबरन धर्म परिवर्तन कर लो या फिर मोहल्ला छोड़ दो. वह जबरन दूसरे धर्म को नहीं अपनाएंगे. इसलिए उन्होंने मोहल्ला छोड़ने का फैसला किया है और अब वह इस मोहल्ले से बहुत जल्द कहीं और चले जाएंगे, क्योंकि उन्हें अपनी और अपने परिवार की जान का खतरा मंडरा रहा है.

रायबरेली: उत्तर प्रदेश में धर्म परिवर्तन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बीते दिनों यूपी एटीएस ने धर्म परिवर्तन कराने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया था. इस गिरोह के सदस्य हजारों लोगों का धर्मांतरण करा चुके हैं. वहीं ताजा मामला रायबरेली जिले से सामने आया है. लालगंज कोतवाली में एक महिला ने शिकायत की कि एक व्यक्ति ने अपना धर्म छिपाकर उससे शादी कर ली. शादी के कुछ दिनों बाद से ही उसने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

मामले की जानकारी देते सीओ.

दरअसल, बुधवार को रायबरेली जिले की लालगंज कोतवाली में एक महिला अपने पति की शिकायत करने पहुंची थी. महिला ने बताया कि पहले वो विधवा थी. इसी बीच मोहम्मद गब्बर नाम के एक अधेड़ ने अपने आपको बउआ लोध बताकर उससे शादी कर ली. शादी के कुछ दिनों बाद ही उसने उसके गहने बेच डाले और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. आरोपी पति की इस हरकत से तंग आकर आज वह कोतवाली में शिकायत करने पहुंची है.

मामला धर्म परिवर्तन से जुड़ा होने के कारण पुलिस भी सकते में आ गई. आनन-फानन में पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ में जुटी है. सीओ लालगंज डॉ. अंजनी चतुर्वेदी ने बताया कि कोतवाली पहुंची महिला ने एक व्यक्ति पर धर्म बदलकर शादी करने व मारपीट करने की शिकायत की है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का हुआ था भंडाफोड़
बता दें कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के नोएडा में धर्मांतरण कराने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ था. धर्मांतरण कराने वाले दो मौलानाओं को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया था. धर्मांतरण कराने का खेल इन मौलानाओं द्वारा पिछले दो सालों से चलाया जा रहा था और इसमें मूक-बधिर बच्चों और महिलाओं का धर्म परिवर्तन कराया जाता था. इस मामले में पुलिस को विदेशी फंडिंग होने के भी सबूत मिले हैं. अभी तक सिर्फ दो ही गिरफ्तारियां हुई हैं, लेकिन इसमें 100 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की आशंका है. गिरफ्तार मौलानाओं के नाम मोहम्मद उमर गौतम और मुफ्ती काजी जहांगीर कासमी है. इनमें से मोहम्मद उमर गौतम उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले का रहने वाला है.

इसे भी पढे़ं:- प्रधानमंत्री और सांसद में हिम्मत है तो AMU से हटाएं जिन्ना की तस्वीरः AIMIM

गिरफ्तारी के बाद यूपी एटीएस को मोहम्मद उमर गौतम और मुफ्ती काजी जहांगीर कासमी की 7 दिन की रिमांड भी मिल गई है. इन दोनों ने अब तक गरीब महिलाओं के साथ मूक-मधिर गरीब बच्चों और अपाहिजों को मिलाकर 1,000 से ज्‍यादा लोगों का धर्मांतरण कराया है. एटीएस के मुताबिक, उमर और जहांगीर न सिर्फ लालच, बल्कि डरा-धमका कर भी धर्म परिवर्तित करवाते थे.

कानपुर में पलायन को मजबूर परिवार
यही नहीं बीते कानपुर जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रेल पटरी इलाके में एक विशेष समुदाय के परिवार की बेटी के साथ मोहल्ले के दबंगों ने छेड़छाड़ की थी और भाइयों द्वारा मना करने पर घर में घुसकर मारपीट और दुष्कर्म का प्रयास भी किया था. इस मामले में पुलिस ने 9 नामजद और 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था. तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा था. इस बीच विशेष समुदाय के कुछ परिवारों ने अपने घर के बाहर पलायन का संदेश लिख दिया है. पीड़ित परिजन और उनके पड़ोसी ने अपने घर के बाहर यह संदेश लिख दिया है कि वह यहां से पलायन कर रहे हैं.

पीड़‍ितों का कहना है कि मोहल्ले के दबंग उनसे दो ही बात करते थे या तो जबरन धर्म परिवर्तन कर लो या फिर मोहल्ला छोड़ दो. वह जबरन दूसरे धर्म को नहीं अपनाएंगे. इसलिए उन्होंने मोहल्ला छोड़ने का फैसला किया है और अब वह इस मोहल्ले से बहुत जल्द कहीं और चले जाएंगे, क्योंकि उन्हें अपनी और अपने परिवार की जान का खतरा मंडरा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.