ETV Bharat / state

लोकतंत्र में जब सरकार जिद पर हो तब आंदोलन ही एक मात्र होता है रास्ता: अजय कुमार लल्लू

author img

By

Published : Dec 1, 2019, 12:04 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख अजय कुमार लल्लू ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. अजय कुमार लल्लू का कहना है कि उद्योगपतियों को फायदा देने के मकसद से सरकार एमसीएफ का निजीकरण कर रही है.

etv bharat
अजय कुमार लल्लू से खास बातचीत.

रायबरेली: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख अजय कुमार लल्लू शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे. जिले में मॉडर्न कोच फैक्ट्री के निगमीकरण के विरोध में विगत कई महीनों से रेल कोच कारखाने के कर्मचारी और रेलवे यूनियनों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.

शनिवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने उस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए रायबरेली का रुख किया था. इस दौरान ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत में भाजपा सरकार पर करारा हमला बोला. अजय कुमार लल्लू ने केंद्र सरकार को निगमीकरण और निजीकरण भूलकर क्षेत्र के विकास पर ध्यान देने की नसीहत दी.

अजय कुमार लल्लू से खास बातचीत.
रायबरेली पहुंचे अजय कुमार लल्लू
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि लोकसभा में यूपीए चेयरपर्सन और रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी द्वारा भी एमसीएफ के निगमीकरण के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया, लेकिन सरकार कर्मचारियों से विश्वासघात पर उतारु है. यहीं कारण है कि कांग्रेस आंदोलनकारियों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर प्रदर्शन में शामिल है. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पूर्व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी लालगंज के रेल कोच कारखाने पहुंचीं थीं.

रेल कोच कारखाना सोनिया गांधी की देन
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि रेल कोच कारखाने को सोनिया गांधी द्वारा रायबरेली की जनता को सौगात के स्वरूप दिया गया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि क्षेत्र के विकास के मकसद से कांग्रेस शासनकाल में इस कारखाने को लगाया गया था, लेकिन कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों को फायदे के लिए सरकार इसके निगमीकरण पर उतारु है. कांग्रेस किसी भी सूरत में इसे होने नहीं देगी.
लल्लू दावा करते हैं कि कांग्रेस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता सरकार के इस निर्णय का पुरजोर विरोध करेगा. भले ही इसके बदले में उन्हें लाठियां खानी पड़े या जेल जाना पड़े.
4 दिसंबर को योगी सरकार के खिलाफ होगा प्रदेशव्यापी प्रदर्शन
अजय कुमार लल्लू ने बताया कि आगामी 4 दिसंबर को सूबे की योगी सरकार के विरुद्ध कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन होगा. उनका कहना है कि गन्ना किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेगी. प्रदेश के गन्ना किसानों का करीब 34 सौ करोड़ रुपए बकाया होने के बावजूद भाजपा सरकार अपने सभी चुनावी वादों को भूल चुकी है. यहीं कारण है कि उत्तर प्रदेश में किसान बदहाल स्थिति में पहुंच चुका है. सरकार पराली जलाने के आरोप में किसानों को जेलों में डालने का काम कर रही है. महंगाई समेत तमाम जनविरोधी मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी जनता के बीच सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी और सरकार के असली चेहरे को बेनकाब करेगी.
इसे भी पढ़ें:- आजमगढ़ः गरीबों को 'आयुष्मान' देने वाली योजना पर माननीयों का नाम!

रायबरेली: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख अजय कुमार लल्लू शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे. जिले में मॉडर्न कोच फैक्ट्री के निगमीकरण के विरोध में विगत कई महीनों से रेल कोच कारखाने के कर्मचारी और रेलवे यूनियनों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.

शनिवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने उस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए रायबरेली का रुख किया था. इस दौरान ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत में भाजपा सरकार पर करारा हमला बोला. अजय कुमार लल्लू ने केंद्र सरकार को निगमीकरण और निजीकरण भूलकर क्षेत्र के विकास पर ध्यान देने की नसीहत दी.

अजय कुमार लल्लू से खास बातचीत.
रायबरेली पहुंचे अजय कुमार लल्लू
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि लोकसभा में यूपीए चेयरपर्सन और रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी द्वारा भी एमसीएफ के निगमीकरण के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया, लेकिन सरकार कर्मचारियों से विश्वासघात पर उतारु है. यहीं कारण है कि कांग्रेस आंदोलनकारियों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर प्रदर्शन में शामिल है. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पूर्व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी लालगंज के रेल कोच कारखाने पहुंचीं थीं.

रेल कोच कारखाना सोनिया गांधी की देन
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि रेल कोच कारखाने को सोनिया गांधी द्वारा रायबरेली की जनता को सौगात के स्वरूप दिया गया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि क्षेत्र के विकास के मकसद से कांग्रेस शासनकाल में इस कारखाने को लगाया गया था, लेकिन कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों को फायदे के लिए सरकार इसके निगमीकरण पर उतारु है. कांग्रेस किसी भी सूरत में इसे होने नहीं देगी.
लल्लू दावा करते हैं कि कांग्रेस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता सरकार के इस निर्णय का पुरजोर विरोध करेगा. भले ही इसके बदले में उन्हें लाठियां खानी पड़े या जेल जाना पड़े.
4 दिसंबर को योगी सरकार के खिलाफ होगा प्रदेशव्यापी प्रदर्शन
अजय कुमार लल्लू ने बताया कि आगामी 4 दिसंबर को सूबे की योगी सरकार के विरुद्ध कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन होगा. उनका कहना है कि गन्ना किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेगी. प्रदेश के गन्ना किसानों का करीब 34 सौ करोड़ रुपए बकाया होने के बावजूद भाजपा सरकार अपने सभी चुनावी वादों को भूल चुकी है. यहीं कारण है कि उत्तर प्रदेश में किसान बदहाल स्थिति में पहुंच चुका है. सरकार पराली जलाने के आरोप में किसानों को जेलों में डालने का काम कर रही है. महंगाई समेत तमाम जनविरोधी मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी जनता के बीच सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी और सरकार के असली चेहरे को बेनकाब करेगी.
इसे भी पढ़ें:- आजमगढ़ः गरीबों को 'आयुष्मान' देने वाली योजना पर माननीयों का नाम!

Intro:रायबरेली एक्सक्लूसिव:उद्योगपतियों को फायदा देने के मकसद से सरकार कर रही एमसीएफ का निजीकरण - अजय कुमार लल्लू

लोकतंत्र में जब सरकारें जिद पर हो तब आंदोलन ही एक मात्र बचता है रास्ता - अजय कुमार लल्लू

30 नवंबर 2019 - रायबरेली

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख अजय कुमार लल्लू आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे थे।रायबरेली के लालगंज में मॉडर्न कोच फैक्ट्री के निगमीकरण के विरोध में विगत कई महीनों से रेल कोच कारखाने के कर्मचारी व रेलवे यूनियनों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।शनिवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू उस प्रदर्शन में शामिल होने रायबरेली का रुख किया था।इस दौरान ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत में भाजपा सरकार पर करारा हमला करते हुए अजय कुमार लल्लू ने केंद्र सरकार को निगमीकरण व निजीकरण भूलकर क्षेत्र के विकास पर ध्यान देने की नसीहत दी।


रेलवे बोर्ड के निर्णय के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने रायबरेली पहुंचे अजय कुमार लल्लू -

लल्लू कहते हैं कि लोकसभा में यूपीए चेयरपर्सन व रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी द्वारा भी एमसीएफ के निगमीकरण के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया था पर सरकार कर्मचारियों से विश्वासघात पर उतारु है और यही कारण है कि कांग्रेस आंदोलनकारियों से साथ कंधा से कंधा मिलाकर प्रदर्शन में शामिल है। यही कारण है कि कुछ दिनों पूर्व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी लालगंज के रेल कोच कारखाने पहुंची थी।आज पुनः अजय कुमार लल्लू दोबारा से लालगंज का रुख कर रहे है।






Body:अपने नेता और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे अजय कुमार लल्लू ने अपने चिर परिचित अंदाज़ में सरकार पर जोरदार हमला करते हुए लोकतंत्र में जनता को सर्वोच्च बताया और सरकार को जनता की मांग पर नतमस्तक होने की बात कही।

बोले लल्लू - रेल कोच कारखाना सोनिया की देन,नही करने देंगे सरकार को मनमानी -

रेल कोच कारखाने को सोनिया गांधी द्वारा रायबरेली की जनता को सौगात के स्वरुप दिए जाने की बात कहते हुए लल्लू कहते है
क्षेत्र के विकास के मकसद कांग्रेस शासनकाल में इस कारखाने को लगाया गया था और कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों को के फायदे के लिए सरकार इसके निगमीकरण पर उतारु है पर कांग्रेस किसी भी सूरत में इसे होने नही देगी।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कहते है कि भाजपा सरकार को इस क्षेत्र के विकास को बढ़ाने के मकसद से अन्य कारखाने लगाने चाहिए थे पर सरकार उन कारखानों पर भी चोट करने पर उतारु दिख रही है।

लल्लू दावा करते हैं कि कांग्रेस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता सरकार के इस निर्णय का पुरजोर विरोध करेगा भले ही इसके एवज में उन्हें लाठियां खानी पड़े या जेल भेजा जाएं।

04 दिसंबर को योगी सरकार के खिलाफ होगा प्रदेशव्यापी प्रदर्शन -

आगामी 4 दिसंबर को सूबे की योगी सरकार के विरुद्ध कांग्रेस के प्रदेशव्यापी प्रदर्शन के बारे में अजय कुमार लल्लू कहते हैं गन्ना किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेगी।प्रदेश के गन्ना किसानों का करीब 34 सौ करोड़ रुपए बकाया होने के बावजूद भाजपा सरकार अपने सभी चुनावी वादों को भूल चुकी है।यही कारण है कि उत्तर प्रदेश में किसान बदहाल स्थिति में पहुंच चुका है।और सरकार पराली जलाने के आरोप में किसानों को जेलों में डालने का काम कर रही है।महंगाई समेत तमाम जनविरोधी मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी जनता के बीच सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी और सरकार के असली चेहरे को बेनकाब करेगी।







Conclusion:वन 2 वन : अजय कुमार लल्लू - प्रदेश अध्यक्ष - कांग्रेस

प्रणव कुमार - 7000024034

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.