रायबरेली : जिले के लालगंज तहसील क्षेत्र के बन्नामऊ गांव में रविवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब नहर का पानी लोगों के घरों में घुस आया. इस दौरान लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के पास बह रही नहर के कटान के कारण पानी भर गया है. साथ ही कहा कि नहर कटने की सूचना विभाग को दी गई थी, लेकिन जिम्मेदारों समय रहते कोई एक्शन नहीं लिया.
- जिले के लालगंज तहसील स्थित बन्नामऊ गांव का मामला.
- गांव के पास बह रही नगर का पानी घरों में घुस गया.
- ग्रामीणों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया और लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए.
ग्रामीणों की माने तो कल शाम को नहर तीन जगहों से कट गई थी. विभाग को इसकी सूचना दी गई थी.कर्मचारी आए भी और दो जगह नहर को बांधा भी था, लेकिन देर रात तक उनका काम पूरा नहीं हो पाया. जिसकी वजह से गांव में जलभराव हो गया.
पढ़ें: रायबरेली के 20 गांवों में मिलेगी हाई स्पीड इंटरनेट सेवा