ETV Bharat / state

रायबरेली: नहर कटने से जलमग्न हुआ गांव, घरों में कैद हुए ग्रामीण

यूपी के रायबरेली में नगर का पानी गांव में घुसने से अफरा-तफरी मच गई और पूरा गांव देखते ही देखते जलमग्न हो गया. ग्रामीण भी घरों में कैद होने को मजबूर हो गए.

etv bharat
नहर कटने से जलमग्न हुआ गांव, घरों में कैद हुए ग्रामीण
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 3:13 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

रायबरेली : जिले के लालगंज तहसील क्षेत्र के बन्नामऊ गांव में रविवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब नहर का पानी लोगों के घरों में घुस आया. इस दौरान लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के पास बह रही नहर के कटान के कारण पानी भर गया है. साथ ही कहा कि नहर कटने की सूचना विभाग को दी गई थी, लेकिन जिम्मेदारों समय रहते कोई एक्शन नहीं लिया.

नहर कटने से घरों में घुसा पानी.
  • जिले के लालगंज तहसील स्थित बन्नामऊ गांव का मामला.
  • गांव के पास बह रही नगर का पानी घरों में घुस गया.
  • ग्रामीणों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया और लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए.

ग्रामीणों की माने तो कल शाम को नहर तीन जगहों से कट गई थी. विभाग को इसकी सूचना दी गई थी.कर्मचारी आए भी और दो जगह नहर को बांधा भी था, लेकिन देर रात तक उनका काम पूरा नहीं हो पाया. जिसकी वजह से गांव में जलभराव हो गया.

पढ़ें: रायबरेली के 20 गांवों में मिलेगी हाई स्पीड इंटरनेट सेवा

रायबरेली : जिले के लालगंज तहसील क्षेत्र के बन्नामऊ गांव में रविवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब नहर का पानी लोगों के घरों में घुस आया. इस दौरान लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के पास बह रही नहर के कटान के कारण पानी भर गया है. साथ ही कहा कि नहर कटने की सूचना विभाग को दी गई थी, लेकिन जिम्मेदारों समय रहते कोई एक्शन नहीं लिया.

नहर कटने से घरों में घुसा पानी.
  • जिले के लालगंज तहसील स्थित बन्नामऊ गांव का मामला.
  • गांव के पास बह रही नगर का पानी घरों में घुस गया.
  • ग्रामीणों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया और लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए.

ग्रामीणों की माने तो कल शाम को नहर तीन जगहों से कट गई थी. विभाग को इसकी सूचना दी गई थी.कर्मचारी आए भी और दो जगह नहर को बांधा भी था, लेकिन देर रात तक उनका काम पूरा नहीं हो पाया. जिसकी वजह से गांव में जलभराव हो गया.

पढ़ें: रायबरेली के 20 गांवों में मिलेगी हाई स्पीड इंटरनेट सेवा

Intro:नोट-फीड रैप से सेंड की गई है।


रायबरेली के लालगंज तहसील क्षेत्र के बन्नामऊ गांव में रविवार की सुबह उस समय अफरा तफरी मच गई जब लोग सोकर उठे और अपने घरों से बाहर निकले तो चारो तरफ पानी ही पानी दिखा।ग्रामीण इस हाड़ कपाऊ ठंड में अपने घरों में कैद होने के लिए मजबूर हो गए।ग्रामीणों का कहना है कि गांव के करीब से बह रही नहर कटने की वजह से ये पानी भर गया है।कल शाम को नहर कटने की सूचना विभाग को दी गई थी।लेकिन रात तक वो उसे बांध नही पाए।Body:जिले की लालगंज तहसील के बन्नामऊ गांव में चारो तरफ दिख रहा जलभराव ठंड के इस मौसम में भी मूसलाधार बारिश के मौसम की याद दिला रहा है।यंहा के रहने वाले कल रात में जब अपने बिस्तरों पर सोने गए थे तब उनको उम्मीद नही थी कि सुबह वो अपने घरों में कैद होने के लिए मजबूर हो जाएंगे।एक तो सर्दी का सितम ऊपर से पानी की मार ने ग्रामीणों को हलकान कर दिया है।ग्रामीणों की माने तो कल शाम को नहर तीन जगह से कट गई थी।विभाग को इसकी सूचना दी गई थी।कर्मचारी आये भी और दो जगह नहर को बांधा भी था लेकिन देर रात तक उनका काम पूरा नही हो पाया जिसकी वजह से गांव में जलभराव हो गया।

बाईट- राम सजीवन (ग्रामीण)

बाईट- राघवेंद्र सिंह (ग्रामीण)Conclusion:

प्रभाकर त्रिपाठी
रायबरेली
9984524647
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.