रायबरेलीः शनिवार की देरशाम रायबरेली के शहर कोतवाली क्षेत्र के कचहरी मार्ग पर डिग्री कालेज चौराहे के पास दबंग युवकों ने एक स्कार्पियो पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसके बाद दबंग असलहा लहराते हुए फरार हो गए. स्कार्पियो सवार युवक ने मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, युवक ने फायरिंग करने वाले तीन युवकों को पहचानने की बात कही और हमले के पीछे की वजह पुरानी रंजिश बताई.
जगतपुर थाना क्षेत्र के रोझइया निवासी मो. अशरफ घर के किसी काम से शहर आए हुए थे. कार में चालक भी था. उनकी कार जैसे ही डिग्री कालेज चौराहे से कचहरी रोड पर पहुंची तो पास में अचानक एक कार से कुछ युवक आए.
युवकों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. अचानक हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया. अचानक हुए हमले से अशरफ व चालक कार में ही छिप गए. फायरिंग के बाद हमलावर असलहे लहराते हुए भाग निकले. अशरफ ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
ये भी पढे़ंः अटल बिहारी वाजपेयी जयंती: सीएम योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को बांटे टैबलेट
सूचना मिलते ही शहर कोतवाल अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. स्कार्पियो में गोली के निशान मिले. वहीं, अशरफ ने पुलिस को हमलावरों के नाम नीलेश, शिवम व मंजीत सिंह बताए. कहा कि पुरानी रंजिश में उस पर हमला किया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप