रायबरेलीः प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा (Deputy CM Dr. Dinesh Sharma) गुरुवार को रकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की हकीकत जानने के लिए जिले के दौरे पर पहुंचे. जिले के प्रभारी मंत्री प्रदेश डॉ. दिनेश शर्मा ने इस दौरान अधिकारियों के साथ बचत भवन में विकास योजनाओं की समीक्षा की. वहीं, मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए एक तरफ सरकार की उपलब्धियों का बखान किया, वहीं विपक्षी दल के नेताओं पर निशाना भी साधा. डिप्टी सीएम ने कहा कि योगी सरकार में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ ही मुफ्त में कोरोना टीकाकरण कराया जा रहा है.
अखिलेश यादव द्वारा निकाली जा रही साइकिल रैली पर उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता चुनाव के समय जनता के ख्याल के लिए नहीं बल्कि अपने ख्याल के निकलते हैं. साढ़े चार साल तक ये नेता कहां गायब हो गए थे. कोरोना काल मे अपने घरों की खिड़कियां बंद कर एअर कंडीशनर कमरों से सिर्फ ट्वीट कर रहे थे. आज चुनाव के नजदीक आते ही ये सड़क पर दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि कल तक ये कहा करते थे कि टीके को बनाया नहीं जा सकता, मोदी झूठ बोल रहे हैं. फिर टीका न लगाने के लिए षड्यंत्र रचा और लोगों को भ्रमित करने का अपराध किया.
डिप्टी सीएम ने कहा कि कोरोना काल में हमारी पार्टी के सांसद, विधायक, मंत्री और कार्यकर्ता गली-कूचों में जाकर लोगों की मदद की. इस दौरान हमारे कार्यकर्ता और नेता संक्रमित हुए और कई मंत्री, विधायक, सांसद व पदाधिकारियों की जान भी चली गई. जब मुसीबत सामने होती है तो बीजेपी और सरकार के लोग सामने आते हैं. जबकि विपक्ष सिर्फ वोट लेने के लिए सामने आता है. इनके सामने हमारे विकास का कोई जवाब नही हैं. ये भाई, भतीजावाद और परिवारवाद आदि मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में है. हम सिर्फ विकास की बात करते हैं. समीक्षा बैठक के बाद डिप्टी सीएम फिरोज गांधी सभागार में प्रधानमंत्री अन्न योजना का शुभारंभ भी करेंगे.