रायबरेली: सूबे के डिप्टी सीएम और रायबरेली जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश शर्मा बुधवार को ऊंचाहार पहुंचे थे. डिप्टी सीएम के रायबरेली पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. दशकों से कांग्रेस का गढ़ करार दिए जाने वाले रायबरेली में दिनेश शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं का किया बखान
दिनेश शर्मा ने रायबरेली में कांग्रेस द्वारा विकास की जबरदस्त अनदेखी किए जाने का आरोप लगाया. साथ ही भाजपा सरकार द्वारा जिले के विकास को नया आयाम देने की बात कही. डिप्टी सीएम ने भाजपा सरकार द्वारा जनपद के विकास को लेकर दिए जाने वाली आर्थिक सहायता का ब्यौरा दिया. साथ ही प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा शुरु की गई तमाम महत्वाकांक्षी योजनाओं का जमकर बखान किया.
इसे भी पढ़ें- दुबई से दिल्ली आए दो भारतीय नागरिकों से 78 लाख का सोना जब्त
जागरूकता शिविर में शिरकत करने पहुंचे थे डिप्टी सीएम
रायबरेली के ऊंचाहार में श्रम सेवायोजन और समन्वय विभाग द्वारा श्रमिकों के कल्याण सहायता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे. इस अवसर पर जिले के प्रशासनिक अमले के अलावा मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य समेत कई भाजपाई मौजूद रहे.