ETV Bharat / state

नकली कॉस्मेटिक सामान बेचने वाली दुकानों पर हिंदुस्तान लीवर कंपनी का छापा, लाखों का सामान बरामद

रायबरेली में नकली कॉस्मेटिक सामान बेचने वाली दुकानों पर हिंदुस्तान लीवर कंपनी ( Hindustan Lever Company raid ) के अधिकारियों ने छापेमारी की. जहां भारी मात्रा में नकली सामान बरामद किया गया है.

Fake cosmetic goods in Rae Bareli
Fake cosmetic goods in Rae Bareli
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 13, 2023, 12:50 PM IST

हिंदुस्तान लीवर कंपनी के अधिकारी ने बताया.

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में नामी कंपनी के नाम से नकली कॉस्मेटिक सामान बेचने का मामला सामने आया है. शिकायत पर हिंदुस्तान लीवर के अधिकारियों ने पुलिस टीम के साथ तहसील सलोन के कई दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने दुकान से लाखों रुपये का नकली सामान बरामद किया. अधिकारियों ने बताया अन्य दुकानों पर जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पूरा मामला सलोन तहसील क्षेत्र के सलोन कस्बे का है. यहां कॉस्मेटिक की दुकानों पर हिंदुस्तान लीवर कंपनी के नाम पर नकली सामान बेचने की शिकायत की गई थी. शिकायत के बाद हिंदुस्तान लीवर कंपनी के एरिया मैनेजर सुभाष और ऑपरेशन मैनेजर अंसार खान ने पुलिस टीम की सहायता से 4 दुकानों में छापेमारी की. कॉस्मेटिक की दुकानों में छापेमारी की सूचना पर आस-पास की दुकानों में भगदड़ मच गई. जानकारी के अनुसार हिंदुस्तान लीवर कंपनी के अधिकारियों ने लाखों रुपये का नकली सामान बरामद किया. इसके साथ ही सभी सामानों को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी.

हिंदुस्तान लीवर कंपनी के ऑपरेशन मैनेजर अंसार खान ने बताया कि सलोन में कॉस्मेटिक की दुकानों में नकली सामान बेचने की शिकायत की गई थी.जहां छापेमारी के दौरान काफी मात्रा में नकली सामान बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि ऐसे दुकानदारों पर मामला दर्ज कराया जा रहा है. साथ ही दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- जौनपुर में नकली सीमेंट बनाने वाली कंपनी पर छापेमारी, सीमेंट व अन्य सामान के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें-पुलिस की गिरफ्त में नकली वॉल पुट्टी बेचने वाला, पूछताछ कर रही पुलिस

हिंदुस्तान लीवर कंपनी के अधिकारी ने बताया.

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में नामी कंपनी के नाम से नकली कॉस्मेटिक सामान बेचने का मामला सामने आया है. शिकायत पर हिंदुस्तान लीवर के अधिकारियों ने पुलिस टीम के साथ तहसील सलोन के कई दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने दुकान से लाखों रुपये का नकली सामान बरामद किया. अधिकारियों ने बताया अन्य दुकानों पर जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पूरा मामला सलोन तहसील क्षेत्र के सलोन कस्बे का है. यहां कॉस्मेटिक की दुकानों पर हिंदुस्तान लीवर कंपनी के नाम पर नकली सामान बेचने की शिकायत की गई थी. शिकायत के बाद हिंदुस्तान लीवर कंपनी के एरिया मैनेजर सुभाष और ऑपरेशन मैनेजर अंसार खान ने पुलिस टीम की सहायता से 4 दुकानों में छापेमारी की. कॉस्मेटिक की दुकानों में छापेमारी की सूचना पर आस-पास की दुकानों में भगदड़ मच गई. जानकारी के अनुसार हिंदुस्तान लीवर कंपनी के अधिकारियों ने लाखों रुपये का नकली सामान बरामद किया. इसके साथ ही सभी सामानों को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी.

हिंदुस्तान लीवर कंपनी के ऑपरेशन मैनेजर अंसार खान ने बताया कि सलोन में कॉस्मेटिक की दुकानों में नकली सामान बेचने की शिकायत की गई थी.जहां छापेमारी के दौरान काफी मात्रा में नकली सामान बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि ऐसे दुकानदारों पर मामला दर्ज कराया जा रहा है. साथ ही दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- जौनपुर में नकली सीमेंट बनाने वाली कंपनी पर छापेमारी, सीमेंट व अन्य सामान के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें-पुलिस की गिरफ्त में नकली वॉल पुट्टी बेचने वाला, पूछताछ कर रही पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.