रायबरेलीः जिलाधिकारी के आदेश पर प्रशासनिक अधिकारियों व भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शिवगढ़ थाना क्षेत्र में अपराध से अर्जित संपत्ति 61527000 की संपत्ति कुर्क की गई. इस बीच डुग्गी भी पिटवाई गई और सर्वसाधरण को सूचित भी किया गया. प्रशासन की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा.
बताते चले कि जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के माधोगढ़ गांव निवासी सुरेंद्र सिंह के खिलाफ अलग-अलग थानों में 13 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. हत्या के एक मामले में उसे आजीवन कारावास की सजा भी मिल चुकी है. वर्तमान में वह जेल में सजा काट रहा है. सुरेंद्र सिंह द्वारा आपराधिक गतिविधियों द्वारा अर्जित की गई संपत्ति पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
रविवार को जिलाधिकारी के आदेश पर उसकी संपत्ति की कुर्की कर दी गई. इस दौरान पहले डुगडुगी बजवाई गई फिर उपजिलाधिकारी महराजगंज, क्षेत्राधिकारी महराजगंज व सदर क्षेत्राधिकारी के साथ ही तीन थानों की पुलिस की मौजूदगी में मकान, स्कूल व राइस मिल की कुर्की की गई.
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि सुरेंद्र सिंह द्वारा एक हत्या के मामले में गवाहों को धमकाने का एक मामला दर्ज किया गया था. इस मामले के अलावा भी उस पर 13 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं. अपराध द्वारा अर्जित की गई संपत्ति को पुलिस ने कुर्क कर दिया है. संपत्ति की कुल अनुमानित कीमत छह करोड़, 15 लाख, 27 हजार रुपए आंकी गई है. पुलिस की ओर से इस संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ेंः कानपुर में कार की मैट के नीचे मिले सात करोड़ के सोने के बिस्कुट