रायबरेली: प्रवासी मजदूरों के लिए एक हजार बस उपलब्ध कराने के मुद्दे पर एक ओर जहां कांग्रेस महसचिव प्रियंका गांधी और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच रस्साकशी चल रही है. वहीं यूपी के कई मंत्री अपने सरकार के फैसलों को लेकर ताबड़तोड़ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं.
इस बीच कांग्रेस ने भी योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रायबरेली के कांग्रेस अध्यक्ष पंकज तिवारी ने सरकार पर मजदूरों के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए सरकार से इस मुद्दे पर तुरंत एक्शन लेने की मांग की.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि प्रदेश के बॉर्डर पर खड़े मजदूरों के सूबे में प्रवेश पर रोक लगाई थी. बेबस मजदूरों की बदहाल स्थिति को देखते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने 1000 बस मजदूरों के लिए चलवाने की बात कही थी. सरकार मजदूरों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. लगातार अनुमति मांगने के बाद जब सरकार ने अनुमति का पत्र भेजा और 500 बसों की पहली खेप पहुंची तो गाज़ियाबाद प्रशासन ने शासन से इस संबंध में कोई आदेश न मिलने की बात कहकर बसों के उपयोग से मना कर दिया.
इसे भी पढें-रायबरेली: लॉकडाउन में अन्ना पशुओं का सहारा बने पांच दोस्त