ETV Bharat / state

सरकार मजदूरों के साथ कर रही सौतेला व्यवहार: कांग्रेस नेता पंकज तिवारी - कोरोना वायरस खबर

यूपी के रायबरेली में कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने श्रमिकों को बस उपलब्ध कराने के मुद्दे पर सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट काल में भी यूपी सरकार राजनीति कर रही है. साथ ही उन्होंने सरकार पर मजदूरों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप भी लगाया.

बस मुद्दे को लेकर सरकार पर जमकर बरसे कांग्रेस जिलाध्यक्ष
बस मुद्दे को लेकर सरकार पर जमकर बरसे कांग्रेस जिलाध्यक्ष
author img

By

Published : May 19, 2020, 6:58 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: प्रवासी मजदूरों के लिए एक हजार बस उपलब्ध कराने के मुद्दे पर एक ओर जहां कांग्रेस महसचिव प्रियंका गांधी और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच रस्साकशी चल रही है. वहीं यूपी के कई मंत्री अपने सरकार के फैसलों को लेकर ताबड़तोड़ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं.

इस बीच कांग्रेस ने भी योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रायबरेली के कांग्रेस अध्यक्ष पंकज तिवारी ने सरकार पर मजदूरों के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए सरकार से इस मुद्दे पर तुरंत एक्शन लेने की मांग की.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि प्रदेश के बॉर्डर पर खड़े मजदूरों के सूबे में प्रवेश पर रोक लगाई थी. बेबस मजदूरों की बदहाल स्थिति को देखते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने 1000 बस मजदूरों के लिए चलवाने की बात कही थी. सरकार मजदूरों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. लगातार अनुमति मांगने के बाद जब सरकार ने अनुमति का पत्र भेजा और 500 बसों की पहली खेप पहुंची तो गाज़ियाबाद प्रशासन ने शासन से इस संबंध में कोई आदेश न मिलने की बात कहकर बसों के उपयोग से मना कर दिया.

इसे भी पढें-रायबरेली: लॉकडाउन में अन्ना पशुओं का सहारा बने पांच दोस्त

रायबरेली: प्रवासी मजदूरों के लिए एक हजार बस उपलब्ध कराने के मुद्दे पर एक ओर जहां कांग्रेस महसचिव प्रियंका गांधी और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच रस्साकशी चल रही है. वहीं यूपी के कई मंत्री अपने सरकार के फैसलों को लेकर ताबड़तोड़ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं.

इस बीच कांग्रेस ने भी योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रायबरेली के कांग्रेस अध्यक्ष पंकज तिवारी ने सरकार पर मजदूरों के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए सरकार से इस मुद्दे पर तुरंत एक्शन लेने की मांग की.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि प्रदेश के बॉर्डर पर खड़े मजदूरों के सूबे में प्रवेश पर रोक लगाई थी. बेबस मजदूरों की बदहाल स्थिति को देखते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने 1000 बस मजदूरों के लिए चलवाने की बात कही थी. सरकार मजदूरों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. लगातार अनुमति मांगने के बाद जब सरकार ने अनुमति का पत्र भेजा और 500 बसों की पहली खेप पहुंची तो गाज़ियाबाद प्रशासन ने शासन से इस संबंध में कोई आदेश न मिलने की बात कहकर बसों के उपयोग से मना कर दिया.

इसे भी पढें-रायबरेली: लॉकडाउन में अन्ना पशुओं का सहारा बने पांच दोस्त

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.